
अक्षय तृतीया के पावन दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए और इसके साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई. आपको बता दें कि केदारनाथ के कपाट भी खुल चुके हैं. हर साल की तरह इस बार भी यात्रा के लिए लोगों के उल्लास में कोई कमी नहीं दिख रही है. हजारों लोग हर दिन चारों धाम पर दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार इस तीर्थ यात्रा में नया रिकॉर्ड बन सकता है.
इस यात्रा में कुछ दिव्यांग तीर्थयात्री भी दर्शन के लिए आ रहे हैं. दिव्यांग यात्रियों को देखकर लोगों को हैरानी हो रही है कि इतनी मुश्किल यात्रा कैसे पार करेंगे. लेकिन इन यात्रियों को चारधाम लाने वाली अनुजा वैद्य बहुत उत्साहित हैं कि वे सभी को चारधाम कराकर लेकर जाएंगे. आपको बता दें कि गुजरात की अनुजा वैद्य एक पर्वतारोही हैं और एवरेस्टर भी.
माउंट एवरेस्ट चढ़ चुकी हैं अनुजा
अनुजा 'Get Set Adventures' की फाउंडर हैं. वह अपनी बहन के साथ माउंट एवरेस्ट फतेह कर चुकी हैं. अनुजा बताती है कि वह दुनिया में सात शिखर भी फतेह कर चुकी हैं. अनुजा के माता-पिता भी पर्वतारोही हैं और उनकी ही प्रेरणा से अनुजा और उनकी बहन, अदिती भी पर्वतारोही हैं. अनुजा की माता अनीता को अपनी बेटियों पर गर्व करती है और कहती है कि उन्होंने बच्चों को शुरू से प्रेरणा दी है. साथ ही, सिखाया है कि अच्छे से अच्छा काम करें जिससे जरूरतमंदों को मदद मिल सके.
दिव्यांग बच्चों को घुमाने की पहल
अनुजा बताती हैं कि उनके मन में आया कि जहां सामान्य लोग आसानी से घूम सकते है वहीं दिव्यांग बच्चों के घूमने के लिए हर जगह उनके अनुसार फैसेलिटी नहीं होती है. यह गलत है. अगर इसी तरह रहा तो कब ये बच्चे बाहर निकलेंगे और कब दुनिया देखेंगे. इस ख्याल से मन में आया कि क्यों न दिव्यांग बच्चों को दुनिया दिखाई जाए और एक नया अनुभव कराया जाए. इस लिए वह इन दिव्यांग बच्चों, उनके माता-पिता और अपने माता-पिता के साथ घुमने निकल पड़ीं.
चार धाम यात्रा से जुड़े इलाकों को लेकर अनुजा कहती हैं कि पहले इन इलाकों में काफी गंदगी होती थी. लेकिन अब जागरूकता बढ़ रहा है. प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है. हर जगह अब लोकल प्रशासन से लेकर यात्री तक, सभी साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं.
(ओंकार बहुगुणा की रिपोर्ट)