scorecardresearch

Ayodhya Tourism: अयोध्या में पर्यटन को नई दिशा! सरयू में उतरी लग्जरी बोट, आम लोग भी कर सकेंगे शफर

रामनगरी अयोध्या अब सिर्फ श्रद्धा और आस्था का केंद्र नहीं बल्कि आधुनिक और आधुनिक भारत के पर्यटन राजधानी की तरफ तेजी के साथ अग्रसर है। सरयू नदी में टाइम मरीना नामक एक नई लग्जरी बोट उतारी गई है। यह बोट विशेष रूप से वीवीआईपी मेहमानों के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें आराम, क्लास और तकनीक का मिश्रण है, जिसमें आलीशान इंटीरियर, आरामदायक सीटिंग और शानदार सुविधाएं शामिल हैं।