scorecardresearch

MP Heritage Train: सैलानियों के लिए खुशखबरी! मध्य प्रदेश की इस खूबसूरत जगह पर शुरू हुई हेरिटेज ट्रेन, जल्द बनाएं यहां का प्लान

मध्य प्रदेश के इंदौर में पातालपानी से कालाकुंड के बीच पर्यटकों के लिए एक हेरिटेज ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन मानसून के मौसम में शुरू की जाती है और गर्मियों तक चलती है। 10 किलोमीटर का यह सफर सैलानियों को कुदरत के अद्भुत नज़ारे दिखाता है, जिसमें हरे-भरे पहाड़, झरने और सुरंगे शामिल हैं। यह दृश्य धरती पर किसी जन्नत से कम नहीं है।