scorecardresearch

Travel And Leisure Survey 2025: इंटरनेशनल सर्वे में जयपुर दुनिया के टॉप 5 शहरों में, मुंबई-आगरा को पछाड़ा

राजस्थान की राजधानी जयपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. ट्रैवल एंड लेज़र मैगज़ीन 2025 के सर्वे में जयपुर को दुनिया के पांच बेहतरीन शहरों में शामिल किया गया है. इस सूची में मेक्सिको का सैन मिगुएल डीएलंदे पहले, थाईलैंड का चियांग माई दूसरे, जापान का टोक्यो तीसरे और थाईलैंड का बैंकाक चौथे स्थान पर है, जबकि भारत का जयपुर पांचवें नंबर पर है. भारत के अन्य शहरों में मुंबई सोलहवें और आगरा बीसवें स्थान पर है.