मानसून के मौसम में मध्य प्रदेश के इंदौर के पास पातालपानी से कालाकुंड के बीच पर्यटकों के लिए एक हेरिटेज ट्रेन चलाई जा रही है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा संचालित यह मीटर गेज ट्रेन 10 किलोमीटर का सफर तय करती है, जिसमें यात्रियों को कई सुरंगों और झरनों के मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं. इस ट्रेन में दो विस्टाडोम एसी कोच और चार नॉन-एसी कोच हैं. यह ट्रेन केवल शनिवार और रविवार को चलती है और इसकी लोकप्रियता इतनी ज़्यादा है कि 24 अगस्त तक सभी सीटें बुक हो चुकी हैं. ट्रेन पातालपानी से सुबह 11:05 बजे निकलकर दोपहर 1:05 बजे कालाकुंड पहुँचती है और वापसी में दोपहर 3:30 बजे कालाकुंड से चलकर शाम 4:30 बजे पातालपानी पहुँचती है.