scorecardresearch
दुनिया

Saree Goes Global Event: अमेरिका में साड़ी का जलवा! साड़ी गोज ग्लोबल इवेंट में कई देशों की महिलाएं शामिल

Saree Goes Global Event (Photo/PTI)
1/5

अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में 'साड़ी गोज ग्लोबल' प्रोग्राम का दूसरा एडिशन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दुनियाभर की महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम को उमा ग्लोबल ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर आयोजित किया.

Saree Goes Global Event (Photo/PTI)
2/5

इस साल इस आयोजन में भारत, बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, वेस्टइंडीज और मलेशिया के साथ-साथ अमेरिका के कई शहरों की महिलाओं ने हिस्सा लिया.

Saree Goes Global Event (Photo/PTI)
3/5

भारतीय वाणिज्य दूतावास की काउंसलर प्रज्ञा सिंह ने कहा कि साड़ी दुनिया के सबसे पुराने परिधानों में से एक है. जिसका इतिहास हजारों साल पुराना है. इसकी शैलियां भारत की कला और सांस्कृतिक विरासत को दिखाती हैं.

Saree Goes Global Event (Photo/PTI)
4/5

न्यूयॉर्क शहर के मेयर ऑफिस के इंटरनेशनल अफेयर्स कमिश्नर दिलीप चौहान भी इस मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक सांस्कृतिक प्रोग्राम से बढ़कर है. यह पीढ़ियों के शिल्प कौशल और समुदाय की शक्ति का सम्मान है.

Saree Goes Global Event (Photo/PTI)
5/5

इस मौके पर न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि यह आयोजन न्यूयॉर्क में विविधता, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक जुड़ाव वाला है. इसमें अमेरिका की सबसे पुरानी चैरिटी संस्थाओं में से एक सेंट जॉर्ज सोसाइटी ऑफ न्यूयॉर्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली डॉ. जेसिका सिम्स ने इसे सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने वाला बताया.