scorecardresearch
दुनिया

ब्राजील में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा अपार्टमेंट, जानिए इसकी खूबियां, सबसे बड़े फ्लोर के लिए चुकाने होंगे 453 करोड़

Senna Tower: Photo: sennatower.com
1/5

दुनिया का सबसे ऊंचा अपार्टमेंट ब्राजील में बन रहा है. इसे सेंना टॉवर नाम दिया जाएगा. ये बिल्डिंग 1,800 फीट से ज्यादा ऊंची होगी और इसमें 154 फ्लोर होंगे. इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर की कीमत 453 करोड़ तक हो सकती है. अब तक दुनिया का सबसे ऊंचा अपार्टमेंट न्यूयॉर्क सिटी के सेंट्रल पार्क टॉवर है.

Senna Tower: Photo: sennatower.com
2/5

यह टॉवर फॉर्मूला 1 रेसिंग के लेजेंड एयरटन सेंना की जिंदगी से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है. सेंना ने तीन बार विश्व चैंपियन का खिताब जीता और 1994 में एक हादसे के दौरान जान गंवा बैठे थे. इस टॉवर की डिजाइन में उनके सफर को श्रद्धांजलि दी गई है, और उनकी भतीजी और कलाकार लल्ली सेंना ने इस बिल्डिंग को डिजाइन करने में मदद की है.

Senna Tower: Photo: sennatower.com
3/5

इस टॉवर में कुल 228 यूनिट्स होंगे, जिनमें 204 अपार्टमेंट्स और 18 सस्पेंडेड मेंशंस शामिल हैं. यहां के सबसे छोटे अपार्टमेंट की कीमत भी 42 करोड़ तक होगी, जबकि टॉप फ्लोर के ट्रिप्लेक्स पेंटहाउस की कीमत 453 करोड़ तक जा सकती है.

Senna Tower: Photo: sennatower.com
4/5

यह प्रोजेक्ट FG Empreendimentos निर्माण कंपनी, सेंना फैमिली और ब्राजील के बड़े रिटेलर Havan के सहयोग से बन रहा है. इसे बनाने में 525 मिलियन डॉलर यानी 4,300 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा और ये 2033 तक बनकर पूरा होगा.

Senna Tower: Photo: sennatower.com
5/5

दुनिया के सबसे महंगे अपार्टमेंट का रिकॉर्ड मोनाको के ओडियन टॉवर के पास है, यहां का पेंटहाउस पिछले साल 335 मिलियन डॉलर यानी 2,700 करोड़ रुपये में बिका था.