scorecardresearch
दुनिया

Safest Countries in the World: तीसरा विश्व युद्ध शुरू हुआ तो कौन-सा देश होगा सबसे सेफ, जानें

सबसे सुरक्षित देश (फोटो: Getty Images)
1/8

ईरान ने हाल ही में ड्रोन, मिसाइलों और रॉकेटों का उपयोग करके इजरायल पर मल्टीफ्रंट हमले किए हैं. हालांकि, इजरायल ने ईरान के 99% हमले को खत्म कर दिया था. अब इसी के बाद इंटरनेट पर कई यूजर्स तीसरे विश्व युद्ध को लेकर चिंता जता रहे हैं. कई यूजर्स का मानना है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है को दुनिया भर में सबसे सुरक्षित देश कौन-से होंगे. 

अर्जेंटीना (Photo: Pexels)
2/8

1. अर्जेंटीना- अर्जेंटीना का कई लड़ाइयों में शामिल होने का इतिहास रहा है. 1982 में फॉलैंड द्वीप समूह की संप्रभुता को लेकर ब्रिटेन के साथ टकराव में अर्जेंटीना भी मौजूद था. कई स्टडी कहती हैं कि 100 परमाणु बम छोड़ने से इतना धुआं निकल सकता है कि सूरज की रोशनी भी कम पड़ सकती है. इससे अकाल पड़ सकता है और दुनियाभर की फसल बर्बाद हो सकती है. ऐसे गेहूं जैसी फसलों की प्रचुरता के कारण अर्जेंटीना एक अच्छी जगह होगी.   

भूटान (Photo: Unsplash)
3/8

2. भूटान- 21 सितंबर 1971 को संयुक्त राष्ट्र में शामिल होने के बाद, भूटान ने किसी भी तरह की लड़ाई से खुद को अलग कर लिया है. यही वजह है कि शांति को लेकर इस देश की बात की जाती है. यह ढेर सारे पहाड़ी क्षेत्रों के साथ जमीन से घिरा हुआ है, इसका मतलब है कि तीसरे विश्व युद्ध छिड़ने पर भूटान सुरक्षित रहेगा. 

आइसलैंड (Photo: Getty Images)
4/8

3. आइसलैंड- आइसलैंड वैश्विक शांति सूचकांक में हमेशा टॉप पर रहता है. इसीलिए इसे दुनिया के सबसे शांतिपूर्ण देशों में से एक के रूप में जाना जाता है. ताजे पानी के भंडार, समुद्री संसाधनों और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की उपस्थिति की वजह से आइसलैंड को संसाधनों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. 
 

तुवालू (Photo: Getty Images)
5/8

4. तुवालू- पूर्व में एलिस द्वीप समूह के नाम से जाना जाने वाला तुवालु प्रशांत महासागर में हवाई और ऑस्ट्रेलिया के लगभग आधे रास्ते पर स्थित है. यहां केवल 11,000 लोग ही रहते हैं. 
 

स्विट्जरलैंड (Photo: getty Images)
6/8

5. स्विट्जरलैंड- दुनिया भर के सभी देशों में से, स्विट्जरलैंड वह देश हो सकता है जो एकमात्र और सबसे आसानी से राजनीतिक तटस्थता से जुड़ा हुआ है. यह देश लगभग 200 साल से अंतरराष्ट्रीय राजनीति से काफी दूर रहता है. अपने पहाड़ी इलाकों, जमीन से घिरे भूगोल से अच्छी तरह से संरक्षित है.
 

 न्यूजीलैंड (Photo: Getty Images)
7/8

6. न्यूजीलैंड- वैश्विक शांति सूचकांक में न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. अगर इस पर हमला किया जाता है, तो देश का पहाड़ी इलाका अपने नागरिकों को पूरी सुरक्षा देगा. 
 

दक्षिण अफ्रीका (Photo: Getty Images)
8/8

7. दक्षिण अफ्रीका- उपजाऊ भूमि और ताजे पानी के साथ-साथ यहां खानपान की कभी कमी नहीं रहती है. अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो देश का आधुनिक बुनियादी ढांचा लोगों के जीवित रहने की संभावना भी बढ़ा सकता है.