scorecardresearch

Ajab-Gajab: 31 का दूल्हा.... 63 की दुल्हन.... अपनी सास से 6 साल बड़ी है यह बहु.... मैरिज एजेंसी चलाता है यह कपल

पहली डेट पर युवक ने अजाराशी को एक प्रेम पत्र दिया जिसमें लिखा था, “प्लीज मेरी प्रिंसेस बन जाइए.”

63-Year-Old Japanese Woman Marries 31-Year-Old Boyfriend 63-Year-Old Japanese Woman Marries 31-Year-Old Boyfriend

जापान में 63 वर्षीय महिला अजाराशी ने अपने 31 वर्षीय प्रेमी से विवाह कर सबको चौंका दिया. वह अपनी सास से भी छह साल बड़ी हैं. दोनों एक-दूसरे को प्यार से “प्रिंसेस” और “प्रिंस” बुलाते हैं. अजाराशी की पहली शादी लगभग 20 साल चली. 48 वर्ष की उम्र में तलाक के बाद उन्होंने अपने बच्चे की परवरिश अकेले की. 

इस दौरान उन्होंने डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया, कुछ रिश्ते बने लेकिन सफल न हुए. अंततः उन्होंने पालतू कुत्तों के कपड़े बनाने का बिज़नेस शुरू किया. लेकिन उनकी जिंदगी में अकेलापन था जिसे वह भरना चाहती थीं.  

मोबाइल फोन से हुई मुलाकात
अगस्त 2020 में टोक्यो के एक कैफ़े में अजाराशी को एक खोया हुआ मोबाइल फोन मिला. जब उसका मालिक ढूंढते हुए आया तो उन्होंने फोन लौटा दिया. करीब एक हफ्ते बाद दोनों एक ही ट्राम में मिले और पहचान गए. इसके बाद नंबर साझा हुए और धीरे-धीरे रोज़ाना घंटों फोन पर बातें होने लगीं.

पहली डेट और लव लेटर
पहली डेट पर युवक ने अजाराशी को एक लव लेटर दिया जिसमें लिखा था, “प्लीज मेरी प्रिंसेस बन जाइए.” शुरुआती दिनों में दोनों को एक-दूसरे की असली उम्र का पता नहीं था. लगभग एक महीने बाद उन्होंने यह सच्चाई जानी. अजाराशी के बेटे शादीशुदा हैं और उनके नए पति से छह साल बड़े हैं. उन्होंने शुरुआत से ही इस रिश्ते को सपोर्ट किया. वहीं, युवक की मां ने पहले विरोध किया क्योंकि वह खुद अजाराशी से छोटी थीं. हालांकि बेटे के जोर देने पर उन्होंने हामी भर दी.

तीन साल से निभा रहे हैं शादी
यह कपल क्रिसमस 2022 पर औपचारिक रूप से शादी के बंधन में बंध गया. तीन साल बाद भी दोनों का रिश्ता पहले जैसा गहरा है. वे घरेलू काम मिलकर करते हैं और एक मैरिज एजेंसी भी मिलकर चलाते हैं. आज भी वे एक-दूसरे को “प्रिंस” और “प्रिंसेस” कहकर बुलाते हैं.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन
एक यूज़र ने लिखा, “अजाराशी आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और जवान दिखती हैं. वे सचमुच प्यार की हकदार हैं.” वहीं किसी ने कहा, “अगर कभी यह युवा पति किसी और सुंदर और कम उम्र की महिला की तरफ आकर्षित हो गया तो?” हालांकि, अजाराशी ने कहा कि वे लोग अभी खुश हैं, यही मायने रखता है. भविष्य में अगर वह किसी और से शादी करेगा तो उसे खुद ही अपना ध्यान रखना होगा.

दुनिया में बढ़ रहा उम्र-अंतराल वाला प्यार
प्यार और शादी को लेकर सोच बदल रही है. जापान में ही 23 वर्षीय युवक ने अपनी 83 वर्षीय सहपाठी की दादी से प्यार किया और अब दोनों साथ रहते हैं. चीन के दक्षिण-पूर्वी इलाके में भी एक बिज़नेसवुमन ने अपने से 20 साल छोटे रूसी युवक से शादी की और अब वह मां बनने वाली हैं. यह कहानी बताती है कि प्यार उम्र, सीमाओं और परंपराओं से परे है.

------------End----------------