फोटो - Guinness World Record  
  फोटो - Guinness World Record  अमेरिका की एक फेमिली है, जहां इतनी लंबे लोग रहते हैं कि इसके चलते उनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. इस परिवार में एक सभी की हाइट 6 फीट से ज्यादा है. घर में जो सदस्य सबसे लंबे हैं उनकी हाइट 7 फीट तीन इंच हैं. हालांकि, इसी लंबाई की वजह से इन्हें कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.
वहीं, इस परिवार में सबसे कम लंबे सदस्य की हाइट भी 6 फीट 3 इंच है. हर जगह इस परिवार की लंबाई को लेकर चर्चा होती रहती है. यह परिवार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है, हाल ही में इन्होंने सबकी हाइट को लेकर एक वीडियो शेयर किया था.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, "एस्को, मिनेसोटा, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक परिवार ने एक ऐसा रिकॉर्ड हासिल किया है, जिसे बहुत से लोग नहीं कर सकते. इस परिवार में पांच लोग हैं स्कॉट, क्रिसी, सवाना, मौली और एडम, जो इतने लंबे हैं कि अब उनका नाम गिनीज में दर्ज हो गया है.
इंसानों की लंबाई में पहले भी बने हैं रिकॉर्ड
सबसे लंबे शख्स : 2018 में भी ऐसे ही एक रिकॉर्ड बना था. तुर्की निवासी 8 फीट 3 इंच लंबाई वाले सुल्तान कोसेन ने दुनिया के सबसे लंबे शब्स का गिनीज रिकॉर्ड बनाया था.
सबसे छोटी महिला : इसके साथ ही ज्योति आम्गे हैं, जोकि दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं. साल 2011 में इनका नाम रिकॉर्ड में शामिल हुआ था. इनकी हाइट 2 फीट 3 इंच है, ज्योति नागपुर की रहने वाली हैं, जोकि एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं.
ये भी पढ़ें: