
ऑस्ट्रेलिया में 10 दिसंबर से लागू होने जा रहे 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध को लेकर eSafety कमिश्नर ने कई बड़ी टेक और गेमिंग कंपनियों से संपर्क किया है. इनमें न केवल लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल हैं, बल्कि कुछ गेमिंग सेवाओं के नाम भी सामने आए हैं.
किन कंपनियों से की गई बातचीत?
शुरुआत में eSafety कमिश्नर के कार्यालय ने कंपनियों की सूची सार्वजनिक करने से इनकार किया था, लेकिन बुधवार को उन्होंने यह नाम उजागर किए. जिन कंपनियों से संपर्क किया गया, उनमें शामिल हैं:
आत्म-मूल्यांकन की प्रक्रिया
eSafety कमिश्नर ने इन कंपनियों से कहा है कि वे खुद यह आकलन करें कि क्या उनके प्लेटफॉर्म पर यह कानून लागू होता है. हालांकि, औपचारिक रूप से यह घोषणा नहीं की जाएगी कि कौन-सा प्लेटफॉर्म “सोशल मीडिया” की परिभाषा में आता है, लेकिन जिन सेवाओं को eSafety आयु-प्रतिबंधित मानेगा, उन्हें नियमों का पालन करना होगा.
गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सवाल
Roblox, Lego Play और Steam जैसी गेमिंग सेवाओं का इस सूची में शामिल होना चौंकाने वाला था. आमतौर पर यह अनुमान लगाया गया था कि सिर्फ Facebook, Instagram, TikTok, YouTube और X जैसी सोशल मीडिया सेवाओं को ही निशाने पर लिया जाएगा. हालांकि, जिन प्लेटफॉर्म्स का मुख्य उद्देश्य केवल ऑनलाइन गेम खेलना है, वे इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगे.
बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता
eSafety कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने पहले भी Roblox को लेकर चिंता जताई थी. उनका कहना था कि बच्चों के बीच लोकप्रिय प्लेटफॉर्म अक्सर शिकारियों और अपराधियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. उन्होंने साफ कहा, “Roblox भी इसका अपवाद नहीं है. यह प्लेटफॉर्म बच्चों को निशाना बनाने वाले अपराधियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुका है.”
अन्य चौंकाने वाले नाम
Match, जो Tinder और Hinge जैसे डेटिंग ऐप्स चलाती है, को भी इस सूची में शामिल किया गया. हालांकि, यह सेवाएं पहले से ही 18 साल से ऊपर के लिए आरक्षित हैं. उम्मीद थी कि इनके लिए अलग उद्योग संहिताएं लागू होंगी, लेकिन फिलहाल इन्हें भी इस कानून के दायरे में रखा गया है. GitHub, जिसे Microsoft संचालित करता है और जो कोडिंग के लिए प्रयोग होता है, का नाम भी सूची में देखकर कई लोग हैरान हुए.
Meta की नई पहल
Meta ने घोषणा की है कि वह ऑस्ट्रेलिया में Instagram पर उन यूजर्स पर AI-आधारित आयु जांच शुरू करेगा, जिन पर संदेह है कि वे 18 से कम उम्र के हैं. यदि सिस्टम को किसी अकाउंट पर शक होगा, तो उस अकाउंट को किशोर श्रेणी में डाल दिया जाएगा और उस पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को सीमित कर दिया जाएगा.