scorecardresearch

Couple quits live-streaming: 15 मिलियन फॉलोअर्स... 267 करोड़/दिन कमाई.... अब छोड़ रहे हैं लाइव स्ट्रीमिंग.... जानिए कौन है यह कपल

सन कैइहोंग ने बताया कि वे रोज़ाना आठ घंटे से भी ज्यादा समय तक लाइव सेशन करते हैं. इस मुश्किल रूटीन का असर उनकी हेल्थ और पारिवारिक जीवन पर हो रहा है.

China couple quitting live streaming (AI Generated Image) China couple quitting live streaming (AI Generated Image)

आजकल बहुत से लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए व्लॉग और लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं. अपनी जिंदगी को वे लगातार लोगों के साथ शेयर कर रहे होते हैं. लेकिन यह रील या स्क्रीन लाइफ बहुत बार आपकी असल जिंदगी पर हावी होने लगती है. इससे बहुत से लोगों की फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर असर पड़ने लगता है. ऐसा ही कुछ चीन के एक कपल के साथ हो रहा है जो पिछले पांच सालों से लगातार ऑनलाइन बने हुए थे.  

हालांकि, अब इस कपल ने लाइव-स्ट्रीमिंग छोड़ने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर @caihongfufu के नाम से मशहूर इस कपल के 1.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं.  South China Morning Post की रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने बताया कि उन्हें बहुत ज्यादा थकावट और मानसिक/शारीरिक तनाव होने लगा है जिस कारण उन्होंने यह फैसला किया है. उन्होंने अब तक 1,000 से ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग सेशन किए हैं. 

8 घंटे से ज्यादा लाइव-स्ट्रीम सेशन 
पत्नी, सन कैइहोंग ने बताया कि वे रोज़ाना आठ घंटे से भी ज्यादा समय तक लाइव सेशन करते हैं. इस मुश्किल रूटीन का असर उनकी हेल्थ और पारिवारिक जीवन पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रही थी और तो और उन्हें अपने गले की समस्याओं के लिए डॉक्टर से कंसल्ट करने तक का समय नहीं मिला. सन ने खुलासा किया कि पिछले पांच सालों में उन्होंने चार बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक दिन का भी काम नहीं छोड़ा. 

सम्बंधित ख़बरें

अब 35 साल की उम्र में उन्होंने सभी लाइव-स्ट्रीमिंग को रोकने का फैसला लिया है ताकि वे आराम कर सकें और अपने परिवार के साथ समय बिता सकें. उन्होंने अपनी टीम को नए लाइव-स्ट्रीम सेशन शेड्यूल न करने का निर्देश दिया है. सन और उनके 32 वर्षीय पति गुओ बिन साथ में जीवन को जीने और आराम करने की कला सीखेंगे. 

इंश्योरेंस सेक्टर में काम करता था यह कपल 
इससे पहले, यह कपल इंश्योरेंस सेल्स का काम करता था. साल 2020 में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी लव-स्टोरी शेयर की, जिससे उन्हें एक साल के भीतर ही 30 लाख फॉलोअर्स मिल गए. उन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर रोज़मर्रा की ज़रूरतों की चीज़ें ऑनलाइन बेचना शुरू किया और फिर अपना खुद का व्यवसाय खड़ा कर लिया. 2022 में जारी एक वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने एक दिन में ही 23 करोड़ युआन (₹266.88 करोड़ से ज्यादा) की बिक्री की और प्रतिदिन 4 करोड़ युआन (₹4.6 करोड़) की कमाई की. 

उनकी यह सफलता बहुत ही साधारण शुरुआत से थी. कभी वे एक आठ स्क्वायर मीटर के किराए के कमरे में रहते थे और पार्ट-टाइम जॉब्स करते थे. इंश्योरेंस सेल्स से उन्हें सालाना 10 लाख युआन (₹11.6 लाख) की कमाई होने लगी, जिससे उन्होंने अपनी पहली कार और घर खरीदा. बाद में वे एक 260 स्क्वायर मीटर के फ्लैट में शिफ्ट हो गए, जिसकी कीमत 60 लाख युआन थी. उन्होंने अपने माता-पिता और भाई-बहनों को अपने साथ रखा और अपने बिजनेस में शामिल किया. 

जितना मिला है उसमें संतुष्ट रहना है 
सन ने तीन बेटों और एक बेटी को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें जो मिला है उसके लिए वे आभारी हैं, लेकिन ज्यादा धन कमाने की इच्छा ने उन्हें थका दिया है. और उनका तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में उन्होंने सोचा है कि उन्हें जो मिल चुका है, उसमें संतुष्ट रहना है. 

कपल ने कहा कि भविष्य में वे दोबारा लाइव-स्ट्रीमिंग करेंगे, लेकिन इस बार बैलेंस्ड लाइफस्टाइल के साथ, जिससे दोबारा बर्नआउट न हो. लोग उनके फैसले की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि कपल ने पर्याप्त पैसा कमा लिया है. जब आपको लगे कि अब काफ़ी है, तो रुक जाना ही समझदारी है. यह एक साधारण सच्चाई है जिसे बहुत से लोग नहीं समझते.