China Live mannequins
China Live mannequins जहां पूरी दुनिया में इंसान अपना काम आसान करने के लिए रोबोट या पुतलों का सहारा ले रहे हैं, वहीं चीन में इससे उल्टा हो रहा है. चीन में दुकानदार इंसानों को ही पुतला बनाकर ट्रेडमिल पर चलवा रहे हैं. हाल ही में इंसानो को पुतलों की जगह कपड़ों की मॉडलिंग करते देख सभी दंग रह गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक्स पर इस वडियो को 9.5 मिलियन बार देखा जा चुका है.
पोस्ट के अनुसार, डमी पुतलों के बजाय इंसानों का उपयोग करने से ग्राहकों को यह देखने में मदद मिलती है कि कपड़े किसी व्यक्ति पर कैसे फिट होते हैं और जब वे चलते हैं तो कैसे लगते हैं.
चीन में एक मॉल में मॉडल
ये एक अनोखी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी और ला दिया है. ये एक वीडियो है जिसमें एक मॉल में कपड़ों की दुकानों के बाहर ‘लाइव मैनक्विन्स’ दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट के अनुसार, इसका उद्देश्य ग्राहकों को यह समझाना है कि कपड़े कैसे फिट होते हैं और मूवमेंट के साथ कैसे दिखते हैं. पुतलों के माध्यम से इसे समझना मुमकिन नहीं है.
लाइव मैनक्विन्स का कॉन्सेप्ट
लाइव मैनक्विन्स के कांसेप्ट की बात करें, तो इसमें महिलाओं को फैशनेबल कपड़े पहनाए जाते हैं, उन्हें पुतलों की जगह खड़ा किया जाता है. चीन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मॉडल्स ट्रेडमिल्स पर चलते हुए स्टोरफ्रंट के सामने खड़ी हैं. इसमें कपड़ों की फिटिंग और फ्लो बेहतर तरीके से नजर आ रहा है.
एक नया ट्रेंड
बहुत से ग्राहक चाहते हैं कि वे खरीदने से पहले कपड़ों की लुक और फील को मूवमेंट में देख सकें. इसके लिए अक्सर ट्रायल रूम में जाकर देखना पड़ता है. लेकिन लाइव मैनक्विन्स ने इस अंतर को पाटने में मदद की है. नॉर्मल मैनक्विन्स को जब कपड़े पहनाए जाते हैं तो उसमें कपड़ों का फ्लो चलते हुए नहीं दिख पाता है.
इसके अलावा, एक ग्राहक को मैनक्विन पर ड्रेस पसंद आ सकती है, लेकिन जब वे इसे खुद आजमाते हैं, तो अनुभव अलग हो सकता है. लाइव मॉडल्स के साथ ऐसा नहीं होता है.
सोशल मीडिया पर आ रहे लोगों के रिएक्शन
वीडियो पर दुनिया भर से अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, “जब उन्हें टॉयलेट जाना हो, तो क्या होता है? उम्मीद है कि उन्हें ब्रेक मिलता होगा.” कई यूजर्स का कहना है कि ये कुछ-कुछ ब्लैक मिरर सीरीज के एपिसोड जैसा लग रहा है. एक यूजर्स ने लिखा, “यह एक ब्लैक मिरर एपिसोड जैसा लग रहा है. और कुछ-कुछ डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन सीरीज जैसा भी”
हालांकि, लाइव मैनक्विन्स का ट्रेंड नया नहीं है, और चीन भी ऐसा करने वाला अकेला नहीं है. जुलाई में, दुबई फेस्टिवल सिटी मॉल में इसी तरह का एक दृश्य सामने आया था, जहां एक मॉडल एंजेलीना मैनक्विन्स के साथ खड़ी हुई थीं. इसने भी दुनियाभर के लोगों का ध्यान इस मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर डाला था.
मेथड पर उठ रहे कई सवाल
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लाइव मैनक्विन्स कॉन्सेप्ट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. इंसानों को डिस्प्ले ऑब्जेक्ट के रूप में उपयोग करना कर्मचारियों के अधिकारों, नौकरी और कंसेंट के बारे में सवाल खड़े करता है. हालांकि, मॉडल्स को कपड़े दिखाने के लिए बाकायदा रैंप वॉक होती है, लेकिन सार्वजनिक जगह पर ऐसा करना काफी चिंताजनक है.