scorecardresearch

सगे मां-बाप ने छोड़ा तो चीनी कपल ने लिया गोद, जानिए कौन हैं पाकिस्तानी मूल की फैन जीहे, बनीं सोशल मीडिया स्टार

20 साल की फैन को पाकिस्तान में जन्म के बाद ही उनके माता-पिता ने छोड़ दिया था और बाद में उन्हें वहां काम कर रहे चीन के एक निःसंतान दंपत्ति ने गोद लिया.

Fan Zihe with her parents (Photo: Instagram/@heinifanzihe) Fan Zihe with her parents (Photo: Instagram/@heinifanzihe)

चीन की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैन ज़ीहे पाकिस्तानी मूल की हैं. उन्होंने अपने फॉलोअर से ही शादी की है. इस खबर ने चीन और पाकिस्तान दोनों देशों में दिल जीत लिए हैं. 20 साल की फैन को पाकिस्तान में जन्म के बाद ही उनके माता-पिता ने छोड़ दिया था और बाद में उन्हें वहां काम कर रहे चीन के एक निःसंतान दंपत्ति ने गोद लिया. उन्होंने फैन को हैनान प्रांत के ग्रामीण इलाके में पाला.

उनकी जिंदगी में 2023 के अंत में बदलाव आया, जब उनका एक छोटा वीडियो वायरल हुआ. इसमें फैन मज़ेदार हैनान लहजे में नूडल्स खाते हुए दिखाई दीं. इस वीडियो ने उन्हें चीन की सोशल मीडिया पर 1.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स दिलाए.

सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी
फैन अपने आकर्षक रूप और सरल जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं. वे रोज़मर्रा की खेत-खलिहान की जिंदगी के वीडियो शेयर करती हैं और स्थानीय किसानों के उत्पादों को ऑनलाइन प्रमोट करके उनका सपोर्ट करती हैं.

लव स्टोरी और शादी की तैयारी
फैन के मंगेतर को सोशल मीडिया पर ल्यू शियाओश्वाई के नाम से जाना जाता है. वह उनके पहले फॉलोअर्स में से एक थे. कपल की मुलाकात दोस्तों के माध्यम से हुई और धीरे-धीरे प्यार हो गया. ल्यू ने अपनी नौकरी छोड़ दी और फैन की ऑनलाइन एक्टिविटीज़ में मदद करने लगे. उन्होंने वीडियो एडिटिंग और उपकरण संभालने के साथ-साथ उनके माता-पिता के फार्म में भी मदद की.

तीन साल के साथ बिताने के बाद, फैन ने 17 सितंबर को अपनी शादी का ऐलान किया. शादी की तस्वीरों और लाइव स्ट्रीम में देखा गया कि समारोह सरल और पारंपरिक था. दोनों परिवारों ने इस शादी में सहयोग किया।

शादी की खास बातें
ल्यू ने शादी की सजावट में समुद्री थीम शामिल की, क्योंकि फैन ने कभी समुद्र नहीं देखा था. फैन और ल्यू की प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. फैंस ने फैन को “परियों जैसी राजकुमारी” कहा और ल्यू से कहा कि वह अपनी “हैनान की राजकुमारी” को संजोए रखें. 

-----------End---------------