
बीजिंग की कम्युनिकेशन यूनिवर्सिटी ऑफ़ चाइना (CUC) की अंडरग्रेजुएट छात्रा हू शिनयी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. एक परीक्षा में उनके चेहरे की सुंदरता देखकर एग्जामिनर दंग रह गए और उन्होंने बार-बार उनसे कहा किमेकअप हटाओ. लेकिन बाद में पता चला कि उनकी ब्यूटी एकदम नेचुरल है.
एग्जामिनर्स को हुआ शक
शिनयी ने आर्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में बिना मेकअप के हिस्सा लिया. उनके आकर्षक चेहरे को देखकर एग्जामिनर्स को शक हुआ और उन्होंने पांच बार उनसे मेकअप हटाने के लिए कहा.
एक एग्जामिनर ने तो उनकी पलकें भी खींचीं यह देखने के लिए कि ये असली हैं या नहीं.
ऑनलाइन विवाद और चर्चा
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. लोग उनकी नेचुरल ब्यूटी पर सवाल उठा रहे थे. एक यूजर ने कहा, “डबल आईलिड्स तो ठीक, लेकिन ये अंडर-आई बैग्स भी नेचुरल हैं?” दूसरे ने कहा: “वो सुंदर जरूर हैं, लेकिन कुछ तो अलग सा लग रहा है.”
शानदार परीक्षा परिणाम
इन सबके बीच शिनयी ने परीक्षा में पूरे शहर में सबसे ज्यादा अंक (274) लाकर टॉप रैंक हासिल किया. उन्होंने CUC का प्रोफेशनल एग्ज़ाम भी पास किया, 83.07 अंक लेकर देशभर में 17वीं रैंक हासिल की. CUC चीन में ब्रोडकास्टिंग और मीडिया स्टडीज के लिए प्रसिद्ध है और यहां कई राष्ट्रीय टीवी एंकर तैयार होते हैं.
सोशल मीडिया और फैन फॉलोइंग
13 सितंबर को उन्होंने विश्वविद्यालय के ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर अपनी एंट्री की घोषणा की. उन्होंने लिखा:
"I love CUC and CUC loves me! Everyone is so friendly and talented." उनके Douyin अकाउंट पर अब 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बार-बार स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी कोई कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं कराई.
बचपन की तस्वीरें
हाल ही में उनके बचपन की तस्वीरें सामने आईं. इन तस्वीरों में देखा गया कि उनके चेहरे की डबल आईलिड्स, छोटा चेहरा बचपन से ही थे. नेटिज़न्स ने उनकी नेचुरल ब्यूटी की खूब तारीफ की. एक ने कहा: “जो लोग कहते हैं कि उन्होंने सर्जरी कराई है, वो खुद भी ऐसा नहीं कर सकते. साफ़ जलन है.”
दूसरे ने कहा: “वह सच में खूबसूरत हैं, चाहे लोग कुछ भी कहें.” फेम के बावजूद शिनयी ने स्पष्ट किया है कि उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने का कोई इरादा नहीं है.
----------End----------