
दूसरी तरफ अमेरिका में, इस साल क्रिसमस का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. इस साल अमेरिका की सड़कों पर बहुत कम सांता दिखाई दे रहे हैं. जहां अधिकतर सांताओं की मृत्यु हो जाना इसका मुख्य कारण है वहीं ओमिक्रॉन मामलों में वृद्धि के कारण मॉल का बंद होना भी इसकी एक वजह है. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में सांता का इंतज़ाम करने वाली संस्था, द इंटरनेशनल ब्रदरहुड ऑफ रियल बियर्ड सैंटा (आईबीआरबीएस) ने कहा कि इस साल उसके 55 सांताओं की मृत्यु हो गई.
कोविड के कारण हुई कई सांताओं की मृत्यु
दूसरे समूहों ने भी महामारी के कारण अपने सांताओं की मौतों की जानकारी दी. ‘सांता की लास्ट राइड’ के संस्थापक कार्लो क्लेम ने कहा कि उन्हें इस साल 330 सांता की मौत की जानकारी मिली है. IBRBS के संस्थापक स्टीफन अर्नोल्ड ने कहा कि संगठन से जुड़े लगभग 1,900 सांताओं को कोविड से खतरा है या वे अस्वस्थ हैं. कार्लो क्लेम ने कहा कि कोविड-19 के कारण कई सांताओं की मृत्यु हो गई थी.
ओमिक्रॉन की वजह से नहीं दिख रहे सांता
मॉल ऑफ अमेरिका में ‘सांता एक्सपीरियंस’ के मालिक लैंडो लूथर ने कहा, "हमारा कोई भी सांता उस तरह से वापस जाने में सहज नहीं था जैसा पहले हुआ करता था." उन्होंने कहा, "उन्हें अन्य कोई समस्या नहीं है, चिंता का विषय कोविड-19 है." ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों के खतरे के बीच इस साल, क्रिसमस की तैयारियों में कमी दिखी है. इसके बावजूद IBRBS और अन्य संघों के कई कैंसलेशन के बावजूद 2021 के लिए सांता की मांग में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.