scorecardresearch

Mervin Achi met Raja Yadav: देसी टार्जन से मिलने बिहार पहुंचे अमेरिकी फिटनेस कोच, जानिए कौन हैं राजा यादव

मर्विन अची अमेरिका में अपनी खास ट्रेनिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने राजा यादव को खेतों में दौड़ते, मिट्टी में पुशअप और पुराने टायरों से वर्कआउट करते देखा था.

Mervin Achi met Raja Yadav Mervin Achi met Raja Yadav

फिटनेस को लेकर बिहार के बगहा का नाम अब सात समंदर पार तक पहुंच गया है. यहां के राजा यादव को लोग पहले ही ‘फिटनेस बिहारी टार्जन’ कहते हैं, लेकिन अब उनकी मेहनत और लगन को देखने अमेरिका से मशहूर फिटनेस कोच मर्विन अची खुद बगहा पहुंच गए.

मर्विन अची अमेरिका में अपनी खास ट्रेनिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने राजा यादव को खेतों में दौड़ते, मिट्टी में पुशअप और पुराने टायरों से वर्कआउट करते देखा था. इससे वे इतने प्रभावित हुए कि पहली बार बिहार के बगहा आ गए. 

कैसा रहा मर्विन अची का अनुभव?
मर्विन अची ने कहा कि ये मेरी ज़िंदगी का सबसे अलग अनुभव है. पहली बार अमेरिका से इंडिया आया और वो भी किसी बड़े शहर में नहीं, बल्कि इस छोटे से गांव बगहा में. यहां की मिट्टी की खुशबू, लोगों की सादगी और राजा यादव की मेहनत देखकर बहुत अच्छा लगा.

यहां का नेचुरल माहौल देखकर और राजा यादव से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई. मर्विन खुद एक छोटे शहर से आते हैं, इसलिए ये सब उन्हें और भी अपना-सा लग रहा है. मर्विन ने कहा कि वह जब अमेरिका वापस जाएंगे, तो सबको बताएंगे कि इंडिया के बगहा गांव में एक ऐसा इंसान रहता है, जो सच में देसी टार्जन है. वह यहां फिर आना चाहेंगे.

क्या बोला राजा यादव?
राजा यादव ने कहा कि उनके लिए ये किसी सपने जैसा है. अमेरिका से इतना फेमस कोच सिर्फ उनसे मिलने यहां आया है. जब उन्होंने कहा कि वह मेरी मेहनत को सलाम करने आए हैं, तो मुझे बहुत खुशी हुई है.
यह मेरे लिए नहीं, पूरे बगहा के लिए गर्व की बात है.

मर्विन अची के गांव पहुंचने से राजा यादव के परिवार और गांव के लोग बेहद खुश नजर आए. कई लोगों ने कहा कि पहली बार उनके गांव में कोई विदेशी मेहमान आया है. लोग मर्विन के साथ फोटो खिंचवाते दिखे. 

(अभिषेक पांडेय की रिपोर्ट)