
जानवरों और इंसानों के रिश्ते अक्सर भावनात्मक होते हैं, लेकिन जर्मनी के एक सर्कस कलाकार की मगरमच्छ के साथ 45 साल पुरानी दोस्ती ने दुनियाभर के लोगों को चकित कर दिया है. क्रिस्टिन कॉल्स और उनकी आठ फीट लंबी अमेरिकन मादा मगरमच्छ फ्रौमियर (Froumire) की यह अनोखी कहानी भरोसे, सम्मान और इंसानी साहस की मिसाल बन चुकी है.
मगरमच्छ के साथ फैमिली टाइम
क्रिस्टिन कॉल्स अक्सर अपने घर के स्विमिंग पूल में फ्रौमियर के साथ वक्त बिताते हैं. ठीक वैसे ही जैसे कोई अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली के साथ करता है. फ्रौमियर उनके जीवन का हिस्सा ही नहीं, बल्कि उनके परिवार की सदस्य बन चुका है. क्रिस्टिन कहते हैं, “मुझे पूरी तरह पता है कि फ्रौमियर एक खतरनाक जंगली जानवर है, लेकिन मुझे उस पर भरोसा है. हम दोनों के बीच एक अटूट रिश्ता है, जिसमें डर नहीं, बल्कि समझदारी और सम्मान है.”
बचपन से बंधी दोस्ती की डोर
इस अनोखे रिश्ते की शुरुआत तब हुई जब क्रिस्टिन एक छोटे बच्चे थे. उनके पिता, क्लाउस कॉल्स, खुद एक मशहूर सर्कस कलाकार रह चुके हैं. करीब 40 साल पहले उन्होंने फ्रौमियर को घर लाया था. क्लाउस ने बताया, “जब दूसरे बच्चे टेडी बियर से खेलते थे, मेरा बेटा मगरमच्छ के साथ खेलता था. फ्रौमियर ने आज तक कभी किसी पर हमला नहीं किया. वह शांत और भरोसेमंद है.”
सर्कस से रिटायरमेंट तक का सफर
साल 2016 तक फ्रौमियर सर्कस शो का हिस्सा रहा. उसकी अद्भुत उपस्थिति लोगों के लिए कौतूहल का विषय थी. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ, परिवार ने उसे सर्कस से रिटायर कर दिया.अब वह परिवार के साथ घर पर आराम से रहता है, और सिर्फ चुनिंदा मेहमानों को ही उसे देखने की अनुमति दी जाती है.
भविष्य की उम्मीदें और जिम्मेदारी
क्रिस्टिन की इच्छा है कि फ्रौमियर उनके साथ 100 साल तक जिए. हालांकि वे यह भी मानते हैं कि इस रिश्ते में एक सतर्कता और ज़िम्मेदारी की भावना हमेशा बनी रहती है. उन्होंने कहा, “इस रिश्ते की नींव भरोसे और सम्मान पर है. हम उसे मालिक और पालतू की नजर से नहीं देखते. वह हमारी बराबरी की सदस्य है.”
क्रिस्टिन कॉल्स और फ्रौमियर की यह दोस्ती केवल एक अनोखी घटना नहीं, बल्कि एक गहरी सीख है कि इंसान और जानवर के बीच भी सच्चा संबंध भरोसे और समझदारी से बना रह सकता है.
--------------------End-----------------