
दुनिया की फैशन इंडस्ट्री में सबसे बड़े नामों में से एक जियोर्जियो अरमानी (Giorgio Armani) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. आज हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है क्योंकि वह सिर्फ कपड़ों के डिजाइनर नहीं थे बल्कि उन्होंने फैशन इंडस्ट्री को अलग-अलग दिशाएं दीं. वह उन लोगों में से हैं जिन्होंने फैशन इंडस्ट्री को वहां पहुंचाया, जहां आज यह है. उन्होंने कई बार ऐसे फैशन ट्रेंड्स सेट किए जो आज हमारे लिए कॉमन हैं लेकिन एक जमाने में फैशन की दुनिया में क्रांति थे.
मिनिमलिज़्म, एलीगेंस और पावर ड्रेसिंग को अरमानी ने ऐसा रूप दिया कि आज भी उनकी पहचान लग्ज़री फैशन की दुनिया में बेमिसाल है. आज हम आपको उनके पांच सबसे बड़े फैशन ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं.
1. अनस्ट्रक्चर्ड सूट 1970s की क्रांति
1970 के दशक में फैशन इंडस्ट्री में सूट्स पारंपरिक, भारी, और अनकंफर्टेबल हुआ करते थे. अरमानी ने इस ट्रेंड को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने सॉफ्ट टेलरिंग का कॉन्सेप्ट पेश किया. उन्होंने सूट में कंधों पर लगी पैडिंग को हटाया, अंदर के अस्तर को कम किया और फिटिंग को हल्का ढीला किया.
उनके डिज़ाइन किए गए सूट हल्के, और सहज थे, जो पहनने वाले की पर्सनैलिटी को उभारते थे. यह उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया और बहुत पॉपुलर हुआ. फिल्म अमेरिकन गिगोलो (1980) में रिचर्ड गेर द्वारा पहने गए अरमानी के सूट ने इस ट्रेंड को ग्लोबल स्तर पर मशहूर कर दिया.
2. महिलाओं के लिए पावर ड्रेसिंग- 1980s की पहचान
अरमानी ने 1980 के दशक में महिलाओं के फैशन में एक नई क्रांति की. उन्होंने महिलाओं के लिए टेलर्ड पैंटसूट्स पेश किए, जिनमें चौड़े कंधों वाले ब्लेज़र, साफ-सुथरी कटिंग और न्यूट्रल कलर्स शामिल थे. इस ट्रेंड ने महिलाओं को वर्कप्लेस पर आत्मविश्वास और ताकत का एहसास कराया. हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां और बिज़नेस वुमन इस स्टाइल को अपनाने लगीं. अरमानी के कारण पावर ड्रेसिंग सिर्फ़ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि एक महिला सशक्तिकरण की पहचान बन गया.
3. हल्के व न्यूट्रल रंगों का ट्रेंड- सादगी में एलीगेंस
जब फैशन की दुनिया में चमकीले, चटख रंगों का बोलबाला था, तब अरमानी ने सादगी और मिनिमलिज़्म को अपनाया. उन्होंने बेज, ग्रे, टॉप, क्रीम और हल्के पेस्टल टोन को फैशन में लाकर एक अलग पहचान बनाई. इन रंगों ने लग्ज़री फैशन में क्लासिक और टाइमलेस एलीगेंस की नई परिभाषा दी. आज भी अरमानी के डिज़ाइन्स इन सॉफ्ट और न्यूट्रल शेड्स की वजह से पहचाने जाते हैं.
4. इवनिंग वियर की नई परिभाषा- ग्लैमर से सादगी की ओर
अरमानी ने इवनिंग वियर में भी बड़ा बदलाव किया. पहले इवनिंग गाउन्स भारी कढ़ाई और सजावट से भरे होते थे, लेकिन अरमानी ने उन्हें स्लीक, सिंपल और मिनिमलिस्ट बनाया. उन्होंने लक्ज़री फैब्रिक्स, फ्लोई ड्रेपिंग और आरामदायक डिज़ाइन्स पर ध्यान दिया.
उनके डिज़ाइन किए हुए गाउन्स को जूलिया रॉबर्ट्स, केट ब्लैंचेट, जोडी फॉस्टर जैसी हॉलीवुड की हस्तियों ने रेड कार्पेट पर पहना. अरमानी की वजह से इवनिंग वियर में ग्लैमर और सादगी का परफेक्ट बैलेंस बना.
5. लग्ज़री स्पोर्ट्सवियर और कैज़ुअल एलीगेंस- फैशन में आराम का नया दौर
अरमानी ने फॉर्मल और कैज़ुअल कपड़ों की सीमाओं को खत्म किया. उन्होंने लग्ज़री स्पोर्ट्सवियर का ट्रेंड पेश किया, जिसमें कंफर्टेबल पैंट्स, ओपन-नेक शर्ट्स और सॉफ्ट जैकेट्स शामिल थे. उनकी एम्पोरियो अरमानी (Emporio Armani) लाइन ने इस ट्रेंड को आम लोगों तक पहुंचाया. इसने फैशन की दुनिया में कैज़ुअल एलीगेंस को नया आयाम दिया.
हॉलीवुड में 'अरमानी इफेक्ट'
अरमानी ने सिर्फ फैशन में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड के रेड कार्पेट पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई. जोड़ी फॉस्टर की 1992 की ऑस्कर लुक से लेकर जूलिया रॉबर्ट्स तक, कई बड़ी हस्तियों ने उनके डिज़ाइन्स पहने. उनके सूट्स और गाउन्स ने रेड कार्पेट फैशन को पूरी तरह बदल दिया. अरमानी के बाद रेड कार्पेट पर लग्ज़री ब्रांड्स का कॉम्पटीशन बढ़ गया, जिसमें वर्साचे, डियोर, चैनल, वैलेंटिनो जैसे नाम भी शामिल हो गए.
अरमानी की ब्रांडिंग और बिज़नेस स्ट्रैटेजी
अरमानी सिर्फ़ एक बेहतरीन डिज़ाइनर नहीं, बल्कि बिज़नेस टायकून भी हैं. उन्होंने अपनी कंपनी में 100% ओनरशिप बनाए रखी, जो बहुत कम डिज़ाइनर्स कर पाते हैं.
उन्होंने कई सब-ब्रांड्स लॉन्च किए:
आज उनका नेटवर्थ 12 बिलियन डॉलर यानी 1.06 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
जियोर्जियो अरमानी ने फैशन को सिर्फ़ कपड़ों की दुनिया तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे एक लाइफस्टाइल बना दिया. उन्होंने मिनिमलिज़्म, एलीगेंस, पावर ड्रेसिंग और कैज़ुअल लग्ज़री को मिलाकर एक ऐसी फैशन फिलॉसफी दी जो आज भी पॉपुलर है.
-----------------End--------------------