scorecardresearch

Haj Yatra 2026: सऊदी अरब ने मुस्लिम भाइयों को दी खुशखबरी! हज 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Haj Yatra: हज 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. जो हज यात्री मुस्लिम अल्पसंख्यक देशों से हैं और डायरेक्ट हज प्रोग्राम में शामिल हैं, वो आधिकारिक Nusuk Hajj प्लेटफॉर्ट के जरिए सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Haj Yatra (File Photo) Haj Yatra (File Photo)

दुनिया के बड़े धार्मिक समागमों में से एक हज है. यह हर साल इस्लामी कैलेंडर के 12वें महीने में छह दिनों तक चलता है. इसमें हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर से मुसलमान सऊदी अरब के मक्का पहुंचते हैं. पवित्र स्थल काबा की परिक्रमा करते हैं. सऊदी अरब सरकार (Saudi Arabia Government) ने हज यात्रा (Haj Yatra) पर जाने वाले मुसलमानों को बड़ी खुशखबरी दी है. हज 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है. जो हज यात्री मुस्लिम अल्पसंख्यक देशों से हैं और डायरेक्ट हज प्रोग्राम में शामिल हैं, वो आधिकारिक Nusuk Hajj प्लेटफॉर्ट के जरिए से सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

सऊदी सरकार ने हज और उमराह को आसान बनाने के लिए नुसुक एप को शुरू किया है. जिसमें हज यात्रा के लिए होटल तक की सुविधा भी दी गई है. आपको मालूम हो कि नुसुक हज एप ही डायरेक्ट हज प्रोग्राम के तहत पंजीकरण के लिए अधिकारिक प्लेटफॉर्म है. यह प्लेटफॉर्म तीर्थयात्री के पंजीकरण से लेकर हज पैकेज चयन और भुगतान तक की यात्रा को सुरक्षित और सहज बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. सिर्फ अकाउंट पंजीकरण के लिए है. पैकेज चयन और बुकिंग बाद में आधिकारिक तारीखों के अनुसार शुरू होगी. साल 2025 में सऊदी सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक 15 लाख से ज्यादा विदेशी तीर्थयात्री ने हज यात्रा किया था.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1.
सबसे पहले आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर hajj.nusuk.sa पर जाएं.
2. फिर निवास देश चुनें और ईमेल डालें.
3. इसके बाद नियम और शर्तें पढ़ें और सहमति दें.
4. ईमेल में OTP वेरिफाई करें.
5. फिर अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाएं.
6. इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें (पासपोर्ट, व्यक्तिगत फोटो, निवास प्रमाण).
7. अब आवेदन सबमिट करें.
8. पंजीकरण पूरा होने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन कर स्टेट्स चेक कर सकते हैं और परिवार के सदस्यों (7 तक) को जोड़ सकते हैं.

दूसरी किस्त जमा करने की तिथि बढ़ी
हज कमेटी आफ इंडिया ने हज यात्रा 2026 के लिए चयनित यात्रियों को दूसरी किस्त जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. अब 7 नवंबर 2025 तक यात्री इसका भुगतान कर सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी. चयनित हज यात्रियों को दूसरी किस्त के रूप में 1.25 लाख रुपए जमा करने हैं. चयनित हज यात्री निर्धारित धनराशि आनलाइन वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in या हज सुविधा एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग आदि के जरिए जमा कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेट बैंक आफ इंडिया और यूनियन बैंक आफ इंडिया की किसी भी शाखा में बैंक रेफरेंस नंबर अंकित कर राशि जमा की जा सकती है. आनलाइन भुगतान करने के लिए वेबसाइट पर जाकर ई-स्लिप भी जनरेट की जा सकती है.

कैसे तय होता है हज कोटा
दुनिया भर से इतने ज्यादा मुसलमान न आ जाएं ताकि अव्यवस्था फैल जाए इसके लिए सऊदी अरब हर देश को कोटा आवंटित करता है. यह कोटा किसी देश में मुसलमानों की संख्या के आधार पर आवंटित किया जाता है. मुस्लिम बहुल देशों में हर 1000 मुसलमानों पर एक हज यात्री का नियम है. इस नियम पर इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) में साल 1987 में सहमति बनी थी. अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय (MOMA) भारत की हज कमेटी के माध्यम से भारत को आवंटित कोटे के बड़े हिस्से की व्यवस्था करता है.