harry and meghan
harry and meghan नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'Harry and Meghan' का वॉल्यूम 1 रिलीज कर दिया गया है. इस सीरीज के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिसमें ससेक्स के ड्यूक और डचेस प्रिंस हैरी और मेघन मर्केल अपनी पहली डेट को लेकर बातचीत कर रहे हैं. प्रिंस हैरी और मेघन मर्केल के जीवन पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है.
नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं सीरीज
यह डॉक्यूसीरीज 6 पार्ट में रिलीज की जाएगी. इसका पहला पार्ट आज यानी गुरुवार को स्ट्रीम हो चुका है. कहानी में लव स्टोरी, जीवन के उतार-चढ़ाव, खुशी-गम और कई तरह के भावनात्मक पल शामिल है. इस डॉक्यूमेंट्री में मेघन को पत्नी बनाने के लिए हैरी द्वारा किए गए त्याग के बारे में भी बताया जाएगा.
Who was late for their first date? Harry & Meghan. Volume I: Now Streaming. pic.twitter.com/SEv8AqGZhR
— Netflix (@netflix) December 8, 2022
पहली डेट में लेट पहुंचे थे हैरी
इस वीडियो में मेघन बता रही हैं कि, प्रिंस हैरी के आलसी स्वभाव की वजह से वे उन्हें डेट नहीं करना चाहती थीं क्योंकि पहली ही डेट पर प्रिंस हैरी ने उन्हें करीब 30 मिनट इंतजार कराया था. हालांकि जब वह प्रिंस से पहली बार मिली तो उनके चेहरे पर लेट आने का दुख था. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में प्रिंस रॉयल फैमिली में महिलाओं की स्थिति पर भी बात करते नजर आएंगे. इसके अलावा रॉयल फैमिली में रहते हुए कपल की जिंदगी और रॉयल फैमिली से अलग होने के बाद उनकी जिंदगी के बारे में भी इस सीरीज में दिखाया जाएगा.
2020 में छोड़ दी थी रॉयल फैमिली
हैरी और मेघन की मुलाकात म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी. करीब डेढ़ साल डेट करने के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी. मई 2018 में दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में तब्दील कर दिया. हालांकि नॉन ब्रिटिशर्स से शादी करने के लिए प्रिंस हैरी को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. ब्रिटेन में सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने हैरी-मेघन की शादी का प्रसारण टीवी पर देखा था. कहा जाता है मेघन के खुले स्वभाव की वजह से रॉयल फैमिली में उन्हें पसंद नहीं किया जाता था इसके बाद प्रिंस हैरी और मेघन 9 जनवरी 2020 को शाही परिवार से अलग हो गए. वे ब्रिटेन छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो चुके हैं. हैरी की पत्नी मेघन फिल्म स्टार रह चुकी थीं और नॉन ब्रिटिश थीं. उनके तलाकशुदा और मिश्रित नस्ल का होने के चलते वह हमेशा आलोचकों के निशाने पर रही हैं.