Imran Khan
Imran Khan सुप्रीम कोर्ट से झटके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग के बाद वे देश की जनता को भी संबोधित करेंगे. इमरान आज अपनी पार्टी पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक भी करेंगे. साथ ही इमरान खान को कल शनिवार यानी 9 अप्रैल को संसद में बहुमत साबित करना है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और नेशनल असेंबली को भंग करने के फैसले को गैरकानूनी करार दिया. कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को अधिकार नहीं है कि वह राष्ट्रपति से संसद भंग करने के लिए कहें. उधर, इमरान खान का कहना है कि वे आखिरी बॉल तक संघर्ष करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान की पार्टी पीटीआई की तरफ से भी ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है इस वक्त प्रधानमंत्री इमरान खान को समर्थन करने की बात कही गई है. ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दिल टूटने जैसा बताया गया है. इसमें कहा गया है कि इस फैसले ने सभी को निराश किया है, लेकिन संस्थानों पर कोई हमला न करे. हम अच्छे दिन भी देखेंगे.
कोर्ट से टकराव नहीं चाहते इमरान खान
वहीं PTI के सूत्रों ने कहा- गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान के घर पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. इसमें तय यह हुआ है कि PTI इसे किसी भी सूरत में टकराव का मुद्दा नहीं बनाएगी. हम अवाम के सामने अपना पक्ष रखेंगे और बताएंगे कि यह पूरी साजिश विपक्ष ने अमेरिका के साथ मिलकर रची थी. बहुत जरूरी हुआ तो वो खत भी जनता के सामने लाया जाएगा, जिसे इमरान ने 27 मार्च की इस्लामाबाद रैली में लहराया था. पार्टी किसी भी हाल में अपने को कमजोर नहीं दिखने देगी. इस बार चुनाव में बहुत सोच समझकर टिकट दिए जाएंगे.
पाकिस्तानी कौम को मुबारकबाद -नवाज शरीफ
वहीं पूर्व PM नवाज शरीफ ट्वीट कर अवाम को इमरान खान के जाने की बधाई दे दी है. नवाज शरीफ ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं पाकिस्तानी कौम को मुबारकबाद देना चाहूंगा. पाकिस्तानी कौम को ऐसे शख्स से निजात मिली है जिसने पाकिस्तान को बिल्कुल बर्बाद कर किया और जनता को भूखे मारा तथा कंगाल कर दिया है. आज का दिन पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा दिन है.