भारत ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए शुरू की 24 घंटे की हेल्पलाइन, यहां देखें नंबर और मेल आईडी
भारत ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए शुरू की 24 घंटे की हेल्पलाइन, यहां देखें नंबर और मेल आईडी Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के कारण पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है. यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों की चिंता अब केंद्र सरकार को भी सताने लगी है. हालांकि कि कुछ बच्चे सुरक्षित वापस वतन लौट आए हैं, पर 20 हजार से ज्यादा बच्चे अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इन सब के बीत केंद्र सरकार भारतीय छात्रों की सहायता के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है.
दिल्ली में 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित
इसके लिए दिल्ली में 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका हेल्पलाइन नंबर +911123012113, +911123914104, +911123017905 और 1800118797 हैं. कीव में भारतीय दूतावास ने भी यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसने कहा कि चूंकि यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है, इसलिए स्पेशल उड़ानें कैंसिल कर दी गई है. साथ ही दूतावास ने आश्वासन दिया है कि भारतीय बच्चों के लिए जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, और उन्हें यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में पहुंचाया जाएगा.
इन हेल्पलाइन नंबरों की ले सकते हैं मदद
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर: 38 0997300428, +38 0997300483, +38 0933980327, +38 0635917881, +38 0935046170 ये हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार ने बताया है कि यूक्रेन में जिन भारतीय छात्रों को सहायता की आवश्यकता है, वे situationroom@mea.gov.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं.
यदि छात्रों को यूक्रेन में भारतीय दूतावास से किसी सहायता की आवश्यकता है, तो उनसे +380997300428 और +38099730048 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा छात्र cons1.kyiv@mea.gov.in. पर ईमेल भी भेज सकते हैं.
यूक्रेन में भारतीयों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रह केंद्र
मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि विदेश मंत्रालय यूक्रेन में भारतीयों, खासतौर पर छात्रों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है. यूक्रेनी हवाई क्षेत्र को बंद करने के कारण वैकल्पिक निकासी मांगों को सक्रिय किया जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष का विस्तार किया जा रहा है और इसे 24 घंटे चालू किया जा रहा है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने देश में शेष भारतीय नागरिकों को कीव की यात्रा न करने की सलाह दी है. गुरुवार को रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.