US Military
US Military इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर हो चुका है. इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. इससे पहले ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य बेसों पर मिसाइल दागी हैं. आपको बता दें कि ईरान के चारों तरफ अमेरिकी सैन्य बेस हैं. ईरान के आसपास के देशों में अमेरिका के सैन्य बेस हैं. इसमें कतर, कुवैत, इराक, बहरीन, सीरिया, ओमान, यूएई और सऊदी अरब शामिल हैं. इन देशों में 35 हजार सैनिक तैनात हैं. इन सैन्य बेसों पर अमेरिका ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इन जगहों पर एफ-35 लड़ाकू विमान, पैट्रियॉट और थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात हैं. चलिए आपको उन सैन्य बेसों के बारे में बताते हैं.
कतर का अल उदीद एयर बेस-
मध्य पूर्व में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा कतर में हैं. जिसे अल उदीद एयर बेस कहा जाता है. इसकी स्थापना साल 1996 में हुई थी. यह बेस 60 एकड़ में फैला है. इस बेस पर 100 विमान और ड्रोन मौजूद हैं. कतर में अमेरिका के 10 हजार सैनिक तैनात हैं. इराक, सीरिया और अफगानिस्तान में इस जगह से ही ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था.
बहरीन का सैन्य बेस-
बहरीन में अमेरिका की फिफ्थ फ्लीट और नेवल फोर्सेज सेंट्रल कमांड का मुख्यालय है. ये बंदरगाह इतना गहरा है कि यहां अमेरिकी विमानवाहक पोत भी रुक सकते हैं. यह बेस साल 1948 से काम कर रहा है. इस बेस पर एंटी-माइन जहाज, सपोर्ट शिप्स और कोस्ट गार्ड की यूनिट तैनात हैं. इस बेस पर 9 हजार कर्मचारी तैनात हैं.
कुवैत का कैंप आरिफजान-
कुवैत में अमेरिका के दो वायुसैनिक अड्डे और कई दूसरी चौकियां हैं. कैंप आरिफजान अमेरिका का प्रमुख सैन्य बेस है. इस बेस का निर्माण साल 1999 में किया गया था. यह बेस अमेरिकी सैन्य अभियानों के लिए रसद, आपूर्ति और कमांड हब के तौर पर काम करता है. कुवैत का अली अल-सलेम एयर बेस इराक सीमा से 20 मील दूर है.
यूएई का अल धफरा एयर बेस-
यूएई में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी के दो प्रमुख केंद्र हैं. इसमें अल धफरा एयर बेस और जेबल अली पोर्ट शामिल हैं. अल धफरा एयर बेस भी काफी अहम है. इसका इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियानों में किया गया.
इराक में बेस-
इराक में अमेरिका के दो सैन्य बेस हैं. इसमें ऐन एल असद एयर बेस और एरबिल एयर बेस शामिल है. इराक में अमेरिका के 2500 सैनिक तैनात हैं. साल 2020 में कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान ने अल असद बेस पर हमला किया था.
सीरिया में सैन्य अड्डा-
सीरिया में अमेरिका का सैन्य अड्डा जॉर्डन और इराक की सीमाओं के पास है. इस बेस का इस्तेमाल आईएसआईएस के खिलाफ अभियानों में किया जाता है.
ये भी पढ़ें: