ड्रामा सीरीज़ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की खड़ी चट्टानों से लेकर ‘ब्रेवहार्ट’ की विशाल युद्धभूमि तक, आयरलैंड की खूबसूरत वादियां हमेशा से फिल्म और सीरीज़ की शूटिंग के लिए मशहूर रही हैं. अगर आप भी ऐसे मनमोहक नज़ारों के बीच रहना, काम करना और पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आयरलैंड की लॉन्ग-टर्म रेजिडेंसी या परमानेंट रेजिडेंसी (PR) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
आयरलैंड का PR क्या है?
आयरलैंड का PR (Permanent Residency) सभी नॉन-यूरोपीय संघ (Non-EU/EEA) नागरिकों को देश में रहने, काम करने और पढ़ाई करने की अनुमति देता है. हालांकि, इसके लिए आपको कम से कम 5 साल आयरलैंड में रहना और काम करना होगा. यही पांच साल आपको भविष्य में आयरलैंड की नागरिकता पाने का रास्ता खोलते हैं.
PR लेने की प्रोसेस
इन 5 सालों में से पहले 2 साल आपको Critical Skill Employment Permit पर बिताने होंगे, जिसके तहत आप काम और रह सकते हैं.
इसके बाद, आप Stamp 4 वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो आपको अगले 3 साल तक रहने की अनुमति देगा.
5 साल पूरे होने के बाद, आप Long-Term Residency (PR) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
आयरलैंड का PR पाने के लिए आपको इन शर्तों को पूरा करना होगा:
आयरलैंड में कम से कम 60 महीने (5 साल) तक कानूनी रूप से रह चुके हों.
ज्यादातर समय आपके पास वैध रोजगार परमिट (जैसे General Employment Permit) होना चाहिए.
आवेदन के समय आप कानूनी रूप से कार्यरत हों.
आपका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए और चरित्र अच्छा होना चाहिए.
आपके पास पर्याप्त आर्थिक साधन होने चाहिए.
पिछली इमिग्रेशन अनुमतियों की सभी शर्तों का पालन किया हो.
आवेदन की प्रक्रिया स्टेप 1:
पात्रता पूरी करें- 5 साल का निवास, रोजगार, क्रिटिकल स्किल्स परमिट, अच्छा चरित्र और आर्थिक स्थिरता.
स्टेप 2:
जरूरी दस्तावेज़ जुटाएं:
भरा हुआ आवेदन पत्र
वैलिड पासपोर्ट
वर्तमान Irish Residence Permit (IRP) कार्ड की कॉपी
अब तक के सभी रोजगार परमिट
रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र
स्टेप 3:
अपना आवेदन Immigration Service Delivery (ISD) को सबमिट करें.
स्टेप 4:
आवेदन शुल्क 500 यूरो (लगभग 51,254 रुपये) निर्धारित समय में (28 दिनों के भीतर) जमा करें.
स्टेप 5:
PR की प्रोसेसिंग में 6 से 8 महीने का समय लग सकता है.
स्टेप 6:
आवेदन स्वीकृत होने पर आपको Stamp 4 वीज़ा के तहत Long-Term Residency का दर्जा मिल जाएगा.