scorecardresearch

Johnson & Johnson Case: जॉनसन बेबी पाउडर बनाने वाली कंपनी को भरना होगा करोड़ों रुपये का जुर्माना, क्या है पूरा मामला?

Johnson & Johnson Case: 10 जुलाई को जूरी के सामने जे एंड जे के वकीलों ने कहा कि एमोरी के मेसोलथेलियोमा को एस्बेस्टस से जोड़ने या साबित करने का कोई सबूत नहीं है कि वह जॉनसन पाउडर से हुआ है. वहीं बहस के दौरान एमोरी के वकीलों ने J&J पर दशकों से चले आ रहे एस्बेस्टस एलिमेंट को छिपाने का आरोप लगाया है. 

Johnson & Johnson Case Johnson & Johnson Case
हाइलाइट्स
  • 24 साल के एमोरी ने की थी मांग 

  • कंपनी फैसले के खिलाफ करेगी अपील 

जॉनसन बेबी पाउडर बनाने वाली कंपनी को करोड़ों रुपये का जुर्माना भरना होगा. जॉनसन एंड जॉनसन को कैलिफोर्निया के उस व्यक्ति को 18.8 मिलियन डॉलर यानि 154 करोड़ रूपये का भुगतान करना होगा जिसने कहा था कि उसके बेबी पाउडर के संपर्क में आने से उसे कैंसर हुआ है. यूएस बैंकरप्सी कोर्ट की जूरी ने ये फैसला मंगलवार को सुनाया है. कंपनी के लिए यह एक तरह से बड़ा झटका है क्योंकि वह अपने टैल्क-आधारित उत्पादों पर इसी तरह के हजारों मामलों का निपटारा करना चाहती है. 

24 साल के एमोरी ने की थी मांग 

जूरी ने एमोरी हर्नांडेज वलाडेज के पक्ष में फैसला सुनाया है.  एमोरी हर्नांडेज वलाडेज वही शख्स हैं जिन्होंने पिछले साल जे एंड जे के खिलाफ ओकलैंड में कैलिफोर्निया की अदालत में मुकदमा दायर किया था. साथ ही उन्होंने मोनेटरी डैमेज  की मांग की थी. 24 साल के एमोरी हर्नानडेज ने कोर्ट से कहा है कि बचपन से ही कंपनी के टैल्कम पाउडर को इस्तेमाल करने से उनके दिल के आसपास के टिश्यू में मेसोथेलियोमा, एक घातक कैंसर विकसित हो गया है. 

कंपनी फैसले के खिलाफ करेगी अपील 

जूरी ने पाया कि एमोरी अपने मेडिकल बिलों और दर्द और पीड़ा के लिए हर्जाना पाने का हकदार है. अदालत के आदेश के कारण जे एंड जे के टैल्कम पर जो भी मुकदमेबाजी अब होगी उसके लिए रोक लगा दी गई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, J&J लिटिगेशन के उपाध्यक्ष एरिक हास ने एक बयान में कहा कि कंपनी कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी. कंपनी का कहना है कि जॉनसन बेबी पाउडर सुरक्षित है, इसमें एस्बेस्टस नहीं है और कैंसर का कारण नहीं है. 

कंपनी ने किया इस आरोप से इनकार 

10 जुलाई को जूरी के सामने जे एंड जे के वकीलों ने कहा कि एमोरी के मेसोलथेलियोमा को एस्बेस्टस से जोड़ने या यह साबित करने का कोई सबूत नहीं है कि वह जॉनसन पाउडर से हुआ है. वहीं बहस के दौरान एमोरी के वकीलों ने J&J पर दशकों से चले आ रहे एस्बेस्टस एलिमेंट को छिपाने का आरोप लगाया है. 

एमोरी ने जून में गवाही देते हुए जूरी सदस्यों से कहा था कि अगर उन्हें चेतावनी दी गई होती कि इसमें एस्बेस्टस है, तो उन्होंने जे एंड जे के टाल्क से परहेज किया होता. जूरी सदस्यों ने एमोरी की मां, अन्ना कैमाचो का भी बयान लिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जब एमोरी बच्चा था तब उन्होंने अपने बेटे पर बड़ी मात्रा में जे एंड जे के बेबी पाउडर का इस्तेमाल किया था.