
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बुधवार को कदंब का पेड़ उपहार स्वरूप भेजा. ब्रिटिश उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह उपहार प्रधानमंत्री मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर्यावरणीय पहल से प्रेरित है. उच्चायोग ने लिखा, “यह भाव प्रधानमंत्री मोदी और महाराज के साझा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दर्शाता है.”
जुलाई में मोदी ने दिया था ‘सोनोंमा’ का पौधा
जुलाई में ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 76 वर्षीय किंग चार्ल्स से उनके सैंड्रिंघम एस्टेट, नॉरफ़ॉक में मुलाक़ात की थी. उस समय मोदी ने उन्हें ‘सोनोंमा’ वृक्ष का पौधा भेंट किया था. अब उसी पहल के तहत किंग चार्ल्स ने मोदी को कदंब का पौधा भेजा है.
पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा पर साझेदारी
ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि “जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा पर सहयोग राष्ट्रमंडल और भारत-ब्रिटेन साझेदारी का अहम स्तंभ है, जैसा कि दोनों प्रधानमंत्रियों (मोदी और कीयर स्टार्मर) ने विज़न 2035 में निर्धारित किया है.”
मोदी ने जुलाई में हुई मुलाक़ात के बाद कहा था कि उन्होंने और किंग चार्ल्स ने भारत-यूके संबंधों पर चर्चा की. इसमें भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता (CETA), शिक्षा, स्वास्थ्य, योग और आयुर्वेद जैसे विषय शामिल थे. किंग चार्ल्स ने भी पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को लेकर गहरी रुचि दिखाई.
सैंड्रिंघम एस्टेट में होगा वृक्षारोपण
मोदी द्वारा उपहार में दिया गया पौधा इस शरद ऋतु में सैंड्रिंघम एस्टेट में लगाया जाएगा. वहीं किंग चार्ल्स का भेजा कदंब वृक्ष भारत में लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर कई ग्लोबल लीडर्स ने बधाई दी. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित कई नेता शामिल हैं.
-------------End-------------