European Union
European Union रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी को शुरू हुआ युद्ध अभी तक जारी है. इस के बीच यूक्रेन यूरोपियन यूनियन मेंबर बनने से कुछ ही कदम दूर है. यूक्रेन को यूरोपीय संघ का सदस्य बनने पर उसे क्या फायदा होगा और उससे उसे क्या सहायता मिलेगी इसके बारे में हम बता रहे है. इससे पहले जान लेते हैं कि यूरोपीय संघ क्या है ?
यूरोपियन यूनियन क्या है
यूरोपियन यूनियन 27 देशों का एक संघ है. यूरोपियन यूनियन यूरोप में स्थित है. यूरोपियन यूनियन वैश्विक अर्थव्यवस्था में एकल आर्थिक ब्लॉक के रूप में कार्य करता है. यूरोपियन यूनियन का गठन 1 नवंबर, 1993 को मास्ट्रिच की संधि द्वारा किया गया था. वहीं यूरोपियन यूनियन को पूरे यूरोप में आर्थिक और राजनीतिक सहयोग को मजबूत करने के लिए गठन किया गया था.
क्या करता है यूरोपियन यूनियन
यूरोपियन यूनियन को दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यापार संगठन में से एक के रूप में जाना जाता है. यूरोपियन यूनियन अपने सदस्य देशों में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देता है. यूरोपियन यूनियन का उद्देश्य सभी सदस्य राज्यों में लागू होने वाले कानूनों की एक मानकीकृत प्रणाली के माध्यम से स्थापित आंतरिक बाजार के भीतर लोगों, वस्तुओं, सेवाओं और पूंजी की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करना है. इसी आंतरिक बाजार को यूरोपियन यूनियन के मुख्य आर्थिक इंजन के रूप में जाना जाता है.
यूरोपियन यूनियन का कैसे बन सकते हैं मेंबर
यूरोपियन यूनियन के सभी शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी देश इसका सदस्य बनने के लिए आवेवन कर सकता है. यूरोपियन यूनियन के शर्तों को कोपेनहेगन क्राइटेरिया के रूप में जाना जाता है. जिसमें मुक्त-बाजार समाज, एक कामकाजी कानूनी प्रणाली, एक लोकतांत्रिक प्रतिष्ठान, मानवाधिकार और यूरोपियन यूनियन के नियमों का अनुपालन शामिल है. इसके साथ ही यूरोपीय यूनियन के नियमों, विनियमों और मानकों का पालन करने के लिए सुधारों को भी लागू करना चाहिए. यूरोपियन यूनियन का मेंबर बनने के लिए किसी देश को 35 लेबोरियस का पालन करना होगा.
यूरोपियन यूनियन का मेंबर बनने की प्रक्रिया
यूरोपियन यूनियन में शामिल होने की प्रक्रिया तीन चरण की है. पहले चरण में उम्मीदवार को पहले दर्जा प्राप्त करना होगा. दर्जा प्राप्त करने का मतलब यह नहीं है कि राष्ट्र यूरोपियन यूनियन में शामिल हो जाएगा. दूसरी प्रक्रिया में औपचारिक सदस्यता वार्ता शुरू होती है. इस प्रक्रिया में यूरोपीय संघ के कानून को अपनाना और न्यायिक, प्रशासनिक, आर्थिक और अन्य सुधारों को लागू करना शामिल है, जिन्हें सदस्यता शर्तों को पूरा करने के लिए देश के लिए आवश्यक माना जाता है. जब दोनों देशों की तरफ से वार्ता संतुष्टिपूर्ण हो जाती है तो देश यूरोपियन यूनियन में शामिल हो सकता है.
यूरोपियन यूनियन का मेंबर बनने पर यूक्रेन को ये मिलेगा लाभ
रूस और यूक्रेन के बीट छिड़ा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच यूक्रेन को यूरोपियन यूनियन की सदस्यता मिलने पर काफी लाभ होता है. दरअसल यूरोपियन यूनियन अपने सदस्य की रक्षा के लिए बाध्य होते है. अगर यूरोपियन यूनियन के किसी सदस्य राष्ट्र के उपर हमला होता है तो यूरोपियन यूनियन को उसकी मदद के लिए आगे आना होता है.