

अगर आपके इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर ऐसी पोस्ट आ रही हैं कि आप सिर्फ 23 लाख रुपये देकर UAE का 'लाइफटाइम गोल्डन वीजा' पा सकते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. UAE सरकार ने इस तरह की स्कीमों को झूठा और भ्रामक बताया है. कई प्राइवेट कंपनियां और एजेंट करीब 23 लाख रुपये में ‘लाइफटाइम गोल्डन वीजा’ दिलाने का दावा कर रही हैं. लेकिन UAE सरकार ने इस बात को पूरी तरह गलत बताया है.
सरकार ने कहा, नियम बदले नहीं हैं
UAE के Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) ने साफ कहा है कि Golden Visa के नियम वैसे ही हैं जैसे पहले थे और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. ICP ने एक स्टेटमेंट में कहा, “जो लोग Golden Visa लेना चाहते हैं, वे हमारी ऑफिशियल वेबसाइट या स्मार्ट ऐप से सही जानकारी ले सकते हैं.”
बाहर की कंपनी फैला रही अफवाह
ये अफवाह तब शुरू हुई जब UAE के बाहर स्थित एक कंसल्टेंसी फर्म Rayad Group ने दावा किया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कैटेगरी में Golden Visa ले सकता है वो भी एक सिंपल प्रोसेस से और कुछ फीस देकर. इसपर UAE सरकार की तरफ से जवाब आया कि “ऐसे दावे न तो सही हैं और न ही हमारी अथॉरिटी से अप्रूव्ड हैं. किसी भी थर्ड पार्टी के साथ हमारा कोई लिंक नहीं है. न ही किसी निजी संस्था को यह अधिकार नहीं है कि वो इस तरह की स्कीम चलाए.”
कैसे मिल सकता है गोल्डन वीजा?
UAE में Golden Visa उन्हीं को दिया जाता है जो खास कैटेगरी में आते हैं जैसे कि इन्वेस्टर्स, स्पेशल टैलेंट्स, साइंटिस्ट्स, स्टार्टअप ओनर्स आदि. ये फैसले UAE की मिनिस्ट्री के नियमों और लॉ के हिसाब से होते हैं.
1. क्या वाकई में कोई लाइफटाइम UAE गोल्डन वीजा स्कीम है?
जवाब: नहीं. UAE सरकार ने यह साफ किया है कि कोई भी “लाइफटाइम गोल्डन वीजा” स्कीम नहीं है. सभी गोल्डन वीजा एप्लीकेशन सिर्फ सरकारी, स्वीकृत चैनलों से ही लिए जाते हैं और इसका कोई शॉर्टकट नहीं है.
2. क्या UAE गोल्डन वीजा वाकई में लाइफटाइम के लिए होता है?
जवाब: नहीं, UAE में गोल्डन वीजा लाइफटाइम नहीं होता. आमतौर पर इसकी वैलिडिटी 10 साल होती है, जो कुछ शर्तों के तहत रिन्यू की जा सकती है.
3. अगर किसी को गोल्डन वीजा चाहिए तो क्या करना चाहिए?
जवाब: अगर आप UAE का गोल्डन वीजा पाना चाहते हैं तो केवल सरकारी पोर्टल्स जैसे https://icp.gov.ae या आधिकारिक एप्लिकेशन चैनलों से ही अप्लाई करें. किसी एजेंट या प्राइवेट कंपनी की गारंटी या शॉर्टकट के झांसे में न आएं.
4. क्या गोल्डन वीजा पाने के लिए वाकई 100,000 दिरहम देना जरूरी है?
जवाब: नहीं, गोल्डन वीजा के लिए कोई फिक्स्ड चार्ज या फीस नहीं है. यह आपकी योग्यता, पेशा और निवेश जैसी चीजों पर निर्भर करता है. किसी भी फिक्स अमाउंट की डील या स्कीम से सावधान रहें. अगर आप पात्र हैं और आपके डॉक्यूमेंट पूरे हैं तो प्रक्रिया ऑनलाइन और आसान है.
5. क्या गोल्डन वीजा मिलने के बाद UAE में नौकरी या बिजनेस करना आसान हो जाता है?
जवाब: हां, गोल्डन वीजा धारकों को UAE में बिना लोकल स्पॉन्सर के काम करने, बिजनेस शुरू करने और प्रॉपर्टी खरीदने की अनुमति होती है. इसे प्रोफेशनल्स और इन्वेस्टर्स के लिए फायदेमंद माना जाता है. हालांकि गोल्डन वीजा आपको लॉन्ग-टर्म रेजिडेंसी (जैसे 10 साल) देता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप वहां के नागरिक बन गए हैं.