scorecardresearch

समंदर में 24 दिन भटकता रहा युवक, केचप और मैगी खाकर जिंदा रहा, कोलंबियाई नेवी ने बचाया

एक शख्स 24 दिनों तक समंदर में एक नाव से भटकता रहा. वो सिर्फ केचप और मैगी खाकर जिंदा रहा. लेकिन उसने उम्मीद नहीं छोड़ी. आखिरकार उसकी कोशिश रंग लाई और कोलंबियाई सेना ने उसे बचा लिया.

24 दिनों तक समंदर में भटकता रहा युवक (फाइल फोटो) 24 दिनों तक समंदर में भटकता रहा युवक (फाइल फोटो)

एक शख्स 24 दिनों तक समंदर में भटकता रहा. टोमैटो केचप और मैगी खाकर जिंदा रहा. लेकिन किस्मत ने साथ दिया और नेवी के जवान शख्स तक पहुंच गए और उसकी जान बच गई. ये वाक्या कोलंबिया का है, जहां एक शख्स 24 दिन तक एक सेलबोट पर जिंदगी गुजारी और उसके पास जो कुछ भी था, उसे खाकर जिंदा रहा. शख्स ने कहा कि यह बहुत कठिन था. मुझे नहीं पता कि मैं आज कैसे जीवित हूं. लेकिन मैं जीवित हूं और इसके लिए आभारी हूं.

कैसे बची युवक की जान-
47 साल का एल्विस फ्रेंकोइस एक सेलबोट में 24 दिन तक समंदर में भटकता रहा. कोलंबियाई नेवी को पेट्रोलिंग के दौरान समंदर में एक टापू पर हेल्प लिखा हुआ दिखाई दिया. जब नेवी के जवान टापू पर पहुंचे और खोजबीन की तो एल्विस मिला. ये टापू जमीन से 120 समुद्री मील की दूरी पर है. एल्विस ने बताया कि वो कई बार आसपास से गुजरने वाली नावों से मदद पाने की कोशिश की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार पतवार पर हेल्प लिखकर टापू पर लगाने का आइडिया काम कर गया और उसकी जान बच गई.

15 जनवरी को क्या हुआ-
उसने बताया कि 15 जनवरी को मैंने एक विमान देखा. मेरे पास एक शीशा था. मैंने दर्पण से कुछ इशारा किया. विमान दो बार नाव के ऊपर से गुजरे. तो मुझे लगा कि उन्होंने मुझे देखा है. मैं उनका आभारी हूं कि आज मैं उनकी वजह से जिंदा हूं.

समंदर में कैसे फंसा एल्विस-
आखिर एल्विस समंदर में कैसे चला गया और किसी को इसकी भनक नहीं लगी. नौसेना ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में नीदरलैंड्स एंटिलीज में कैरेबियाई द्वीप सेंट मर्टिन के बंदरगाह पर एक सेलबोट की मरम्मत का काम चल रहा था. अचाकन मौसम खराब हो गया और सेलबोट समंदर में बह गया. इसी बोट में एल्विस था.

मैगी, केचप खाकर जिंदा रहा शख्स-
नौसेना ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें युवक ने अपनी आपबीती सुनाई. एल्विस ने बताया कि मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं था. सेलबोट में सिर्फ केवल केचप की एक बोतल थी, लहसुन पाउडर और मैगी थी. इसलिए लगातार 24 दिन तक उसे पानी में मिलाकर खाता रहा, ताकि जिंदा रह सके. एल्विस ने बताया कि नेविगेशन की जानकारी नहीं होने की वजह से वो खो गया और समंदर में भटक गया. नाव चलाने की उनकी कोशिशों का कोई फायदा नहीं हुआ. उसने बताया कि वो फोन करने की कोशिश भी की. लेकिन मोबाइल में सिग्नल नहीं था. 

ये भी पढ़ें: