Georgina Rodriguez 
 Georgina Rodriguez मशहुर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुनिया के सबसे मशहुर खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्रिकेट के अलावा भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार क्रिस्टियानो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया रोड्रिगोज ( Georgia rodrigues) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टियानो अपनी गर्लफ्रेंड को खर्च के लिए हर महीने 80 लाख रपये से ज्यादा देते हैं. ब्रिटिश मीडिया ने इन पैसों को सैलैरी जैसा बताया है.
बता दें कि फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया रोड्रिगोज ( Georgia rodrigues) को हर महीने 83,000 पाउंड देते हैं, भारतीय पैसे के हिसाब से ये पैसे 82 लाख रुपये के बराबर हैं. इससे पहले रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड को डेढ़ करोड़ की कार गिफ्ट में दी थी. जॉर्जिया और रोनाल्डो पिछले 5 सालों से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड पेशे से मॉडल हैं . इंस्टाग्राम पर जॉर्जिया रोड्रिगोज के 36 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही जॉर्जिया रोड्रिगोज पर I Am Georgia मान की फिल्म बी बन चुकी है इस फिल्म में जॉर्जिया रोड्रिगोज की जिंदगी के तमाम पहलुओं को दिखाया गया है. जॉर्जिया 55 करोड़ के yacht में सफर करती हैं और अलिशान हवेली में रहती हैं. जिसकी कीमत 48 करोड़ है.
उनके महल में स्विमिंग पूल, जिम और फुटबॉल ग्राउंड भी मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई सफर के लिए वो प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करती हैं.