scorecardresearch

SCO Summit के मीडिया सेंटर में रोबोट्स की धूम, बना रहे आइसक्रीम और दे रहे सवालों के जवाब

इन रोबोट्स को इस तरह प्रोग्राम किया गया है कि वे स्कूपिंग, सर्विंग और ऑर्डर प्रोसेसिंग जैसे काम आसानी से कर सकें.

At the media center for the SCO Tianjin Summit, a robot is making ice cream for visitors (Photo: X/@CGTNOfficial) At the media center for the SCO Tianjin Summit, a robot is making ice cream for visitors (Photo: X/@CGTNOfficial)

चीन के तियानजिन में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में इस बार चर्चा का केंद्र सिर्फ वैश्विक मुद्दे नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस रोबोट्स भी हैं. मीडिया सेंटर में मौजूद ये हाई-टेक रोबोट्स न सिर्फ आइसक्रीम बना रहे हैं, बल्कि दुनिया भर से आए पत्रकारों और प्रतिनिधियों के सवालों का सटीक जवाब भी दे रहे हैं.

रोबोट्स बना रहे आइसक्रीम, दे रहे सर्विस
इन रोबोट्स को इस तरह प्रोग्राम किया गया है कि वे स्कूपिंग, सर्विंग और ऑर्डर प्रोसेसिंग जैसे काम आसानी से कर सकें. ये रोबोट्स न सिर्फ आइसक्रीम बना रहे हैं, बल्कि विजिटर्स को पानी की बोतल, स्नैक्स और अन्य वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहे हैं. मीडिया सेंटर में मौजूद लोग इनकी तेज सर्विस और सटीकता देखकर हैरान हैं.

‘शियाओ हे’ बना मीडिया सेंटर का स्टार
आजतक (इंडिया टुडे) के वरिष्ठ पत्रकार गौरव सावंत इस शिखर सम्मेलन को कवर करने के लिए तियानजिन पहुंचे हैं. उन्होंने एक रोबोट ‘शियाओ हे’ के साथ बातचीत की. शियाओ हे ने न केवल एससीओ शिखर सम्मेलन से जुड़े सवालों के जवाब दिए, बल्कि भारत-चीन संबंधों जैसे जटिल मुद्दों पर भी सटीक जानकारी साझा की. इस बातचीत ने यह साबित कर दिया कि ये रोबोट्स सिर्फ सर्विस के लिए नहीं, बल्कि इंफॉर्मेशन सपोर्ट में भी बेहद सक्षम हैं.

टेक्नोलॉजी का नया चेहरा
एआई और रोबोटिक तकनीक से लैस ये सिस्टम मीडिया सेंटर का आकर्षण बन चुके हैं. ये रोबोट्स भविष्य की तकनीकी प्रगति की झलक भी पेश कर रहे हैं. एससीओ जैसे वैश्विक मंच पर एआई इनोवेशन की यह मौजूदगी इस बात का सबूत है कि रोबोटिक्स अब इंटरनेशनल इवेंट्स का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं.

एससीओ शिखर सम्मेलन, जो आमतौर पर क्षेत्रीय सहयोग, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और कूटनीति जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहता है, इस बार रोबोट्स की मौजूदगी के कारण और भी चर्चाओं में है.

--------------End-------------------