
स्पेन के कुछ लोकप्रिय समुद्र तटों पर हाल ही में “ब्लू ड्रैगन” नामक विषैले समुद्री जीव बड़ी संख्या में दिखाई देने लगे हैं. ये छोटे, नीले और खूबसूरत दिखने वाले जीव असल में बहुत खतरनाक हैं. इनकी मौजूदगी के कारण प्रशासन ने कई समुद्र तटों पर नहाने पर अस्थायी रोक लगा दी है.
क्या हैं “ब्लू ड्रैगन”?
“ब्लू ड्रैगन” का असली नाम Glaucus atlanticus है. यह एक छोटा समुद्री जीव है, जिसकी लंबाई सिर्फ 3 से 4 सेंटीमीटर होती है. दिखने में यह नीले रंग का बेहद आकर्षक लगता है, लेकिन इसकी डंक मारने की क्षमता बहुत तेज होती है. ये जीव समुद्र में पाए जाने वाले एक और विषैले जीव पोर्टुगीज़ मैन-ओ-वॉर को खाते हैं और उसके विष को अपने शरीर में जमा कर लेते हैं. इस वजह से इनका डंक इंसानों के लिए बेहद दर्दनाक हो सकता है.
क्यों लगाया गया समुद्र तटों पर प्रतिबंध
स्पेन के गार्डामार डेल सेगुरा इलाके में “ब्लू ड्रैगन” मिलने के बाद प्रशासन ने तुरंत समुद्र तटों पर लाल झंडा लगाकर नहाने पर रोक लगा दी. कुछ जगहों पर पीला झंडा लगाकर सीमित रूप से पानी में जाने की अनुमति दी गई, लेकिन अधिकारियों ने लोगों को बहुत सतर्क रहने की सलाह दी है.
कितना खतरनाक है इनका डंक
अचानक क्यों बढ़ी इनकी संख्या
विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन और समुद्री धाराओं में बदलाव के कारण “ब्लू ड्रैगन” अब उन जगहों पर भी पहुंच रहे हैं जहां वे पहले कभी नहीं देखे गए थे. स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों और लोगों से अपील की है कि समुद्र तटों पर लगे लाल और पीले झंडों का पालन करें. “ब्लू ड्रैगन” को हाथ न लगाएं. डंक लगने पर तुरंत खारे पानी से धोएं और चिकित्सकीय मदद लें.
--------------End----------