
दुनिया की मदद करने वाले देशों की सूची में टॉप 10 रैंक में यूरोपीय देश बने हुए हैं. गुड कंट्री इंडेक्स (good country index 2022) नाम के एक सूचकांक के नौवें एडिशन में 169 देशों की लिस्ट में स्वीडन लगातार दूसरी बार टॉप पर रहा है. उसी लिस्ट में डेनमार्क दूसरे, जर्मनी तीसरे, नीदरलैंड चौथे, फिनलैंड पांचवें, कनाडा छठे, बेल्जियम सातवें, आयरलैंड आठवें, फ्रांस नौंवें और ऑस्ट्रिया दसवें नंबर पर हैं.
दरअसल इस इंडेक्स में विज्ञान और तकनीक, संस्कृति, अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा, वैश्विक क्रम, जलवायु, संपन्नता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में वैश्विक योगदान के आधार पर देशों को आंका जाता है.
भारत को मिली एक पायदान की बढ़त
इस लिस्ट में यूनाइटेड किंगडम 14वें, ऑस्ट्रेलिया 18वें और न्यूजीलैंड 19 वें पायदान पर रहे. वहीं अमेरिका इसमें काफी नीचे 46 वें पायदान पर रहा. इस सूची में भारत का नंबर 52वां है. भारत पिछले साल Good Country Index की तुलना में एक पायदान पर ऊपर चढ़ा है. (good country index 2021 india rank)
ऐसे तैयार होता है ये इंडेक्स
इस इंडेक्स (good country index 2022) में रैंक तय करने के लिए अलग-अलग स्रोतों से मिले डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. इसको उदाहरण के तौर पर समझेंगे तो शांति और सुरक्षा में योगदान के लिए रैंकिंग में, यूनाइटेड नेशंस की शांति सेनाओं में देश के योगदान सहित अन्य बातें देखी जाती हैं.
वहीं धरती और जलवायु में देशों के योगदान का आकलन करने के लिए इंडेक्स “इकोनॉमी के आकार की तुलना में राष्ट्रीय फुटप्रिंट अकाउंट, इकोलॉजिकल फुटप्रिंट, कुल एनर्जी खपत में रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी, खतरनाक पेस्टिसाइड्स का निर्यात" इन सभी चीजों को देखा जाता है.
इंडेक्स अपनी वेबसाइट पर ये साफ करता है कि वह नैतिक आधार पर फैसले नहीं करता है. वेबसाइट का कहना है कि, "वह साफ तौर पर विश्वसनीय डाटा के इस्तेमाल से देश के अपनी सीमाओं से बाहर बाह्य प्रभावों सकारात्मक और नकारात्मक दोनों की सूचना देता है."
क्या है इस सूचकांक का उद्देश्य?
Good Country Index 2022 एक पॉलिसी एडवाइजर सिमोन एनहोल्ड (Simon Anholt) द्वारा शुरू की गई एक पहल है. इसका उद्देश्य है एक वैश्विक चर्चा शुरू करना है कि देशों को क्या करना चाहिए. इसका सबसे शुरुआती सवाल ये है कि, "क्या देशों को सिर्फ अपने हितों के लिए काम करना चाहिए या उनकी मानवता और धरती के लिए भी कोई जिम्मेदारी है?"