
Thailand King Maha Vajiralongkorn
Thailand King Maha Vajiralongkorn प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर पहुंचे हैं. बैंकॉक एयरपोर्ट पर उनको जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी BIMSTEC में हिस्सा लेंगे. इस दौरे के दौरान थाईलैड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न और रानी सुथिदा से भी मुलाकात करेंगे. थाईलैंड के राजा दुनिया के सबसे धनी सम्राट हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 43 अरब डॉलर से ज्यादा की बताई जाती है.
कौन हैं थाईलैंड के राजा-
थाईलैंड के राजा का नाम वजीरालोंगकोर्न है. उन्होंने साल अक्टूबर 2016 में पिता राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की मौत के बाद राजगद्दी संभाली थी. लेकिन उनका राज्याभिषेक साल 2019 में हुआ. भूमिबोल दुनिया में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले राजाओं में से एक हैं. उन्होंने 70 साल तक राज किया था. वजीरालोंगकोर्न को राजा राम दसवें के नाम से जाना जाता है. वो दुनिया की सबसे अमीर राजा हैं.

दुनिया के सबसे धनी सम्राट-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाईलैंड के राजा दुनिया के सबसे अमीर सम्राट हैं. उनकी कुल संपत्ति 43 अरब डॉलर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वजिरालोंगकोर्न की ज्यादा कमाई थाईलैंड की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी और बैंक के स्वामित्व से आती है. उनके पास विशाल अचल संपत्ति है. उनकी संपत्ति क्राउम प्रॉपर्टी ब्यूरो से आती है. सम्राट के पिता भूमिबोल को फोर्ब्स ने 2011 में दुनिया के सबसे अमीर शासक के तौर पर माना था. क्राउन प्रॉपर्टी ब्यूरो के पास थाईलैंड में 16210 एकड़ जमीन है. राजा की जमीन पर कई कंपनियां चल रही हैं. सिरअफ राजधानी में 17 हजार किराएदार हैं.

राजा के मुकुट में 545.67 कैरेट का भूरा गोल्डन जुबली हीरा जड़ा हुआ है. इसकी कीमत 12 मिलियन डॉलर है. इसके अलावा राजा के 5 शाही उपकरण भी भेंट किए गए थे. जिसमें 7.3 किलोग्राम के सोने का मुकुट भी शामिल है.
राजा के पास 38 विमान-
एक रिपोर्ट के मुताबिक राजा के पास 38 विमान हैं. इसके साथ ही कई हेलिकॉप्टर भी हैं. इसके रखरखाव और ईंधन की लागत 526 करोड़ रुपए है. राज परिवार के पास एस्कॉर्ट में इस्तेमाल होने वाली 300 लग्जरी कारें हैं.

लड़ाकू पायलट हैं वजीरालोंगकोर्न-
सम्राट वजीरालोंगकोर्न राजा भूमिबोल के इकलौते बेटे है. उनकी 3 बहनें हैं. सम्राट की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई थाईलैंड में ही हुई है. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई की. उन्होंने रॉयल मिलिट्री कॉलेज डूनट्रॉन से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. सम्राट एक लड़ाकू फाइटर जेट उड़ाते हैं. वो एक पायलट हैं. उन्होंने रॉयल थाई आर्मी में अफसर के तौर पर काम किया है.
राजा ने की है 4 शादी-
सम्राट ने 4 शादी की है. जिससे उनके 7 बच्चे हैं. उन्होंने साल 1977 में अपनी चचेरी बहन राजकुमारी सोम्सावली से शादी की. साल 1994 में उन्होंने एक्ट्रेस युवधिधा से शादी की. राजा ने साल 2001 में श्रीरास्मी से तीसरी शादी की. साल 2019 में उन्होंने सुथिदा बज्रसुधाबिम्बलक्ष से चौथी शादी की.
राजा की पहली पत्नी सोम्सावली से एक बेटी बज्रकितियाभा है. जबकि दूसरी पत्नी युवधिधा से उनके 5 बच्चे हैं. तीसरी पत्नी एक बेटा है.
ये भी पढ़ें: