Donald Trump
Donald Trump
वेनेजुएला में ऑपरेशन के अमेरिका अब ग्रीनलैंड को लेकर सक्रिय हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड को यूएसए में मिलाने को लेकर बयान दे रहे हैं. इसको लेकर अमेरिका और यूरोप एक-दूसरे के सामने आ गए हैं. दोनों में तकरार बढती जा रही है. लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब अमेरिका किसी दूसरे देश के हिस्से पर नजर गड़ाए हुए हैं. इससे पहले भी USA कई हिस्सों को अपने में मिला चुका है. अमेरिका के कई हिस्से पहले दूसरे देशों के पास थे. इसमें अलास्का, फ्लोरिडा, टेक्सास जैसे राज्य शामिल हैं. चलिए आपको बताते हैं कि अमेरिका ने कब किसको कैसे अपने साथ मिलाया.
फ्रांस से लिया लुइसियाना-
लुइसियाना अमेरिका का एक बड़ा राज्य है. इसका क्षेत्रफल 135382 वर्ग किलोमीटर है. इसमें जमीन और पानी दोनों शामिल है. पहले इस इलाके पर फ्रांस का कब्जा था. साल 1803 में अमेरिका ने लुइसियाना क्षेत्र को फ्रांस से खरीद लिया. नेपोलियन बोनापार्ट ने इस इलाके को अमेरिका को 15 मिलियन डॉलर में बेच दिया.
स्पेन से फ्लोरिडा खरीदा-
अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा पर पहले स्पेन का कब्जा था. लेकिन 1819 में एक समझौते के तहत अमेरिका ने इसे खरीद लिया. यह समझौता एडम्स-ओनिस संधि कही जाती है. इसके बदले में अमेरिका टेक्सास पर दावा नहीं करने का वादा किया. अमेरिका ने टेक्सास को 5 मिलियन में लुइसियाना से खरीदा था.
मैक्सिको से टेक्सास छीना-
अमेरिका का टेक्सास राज्य पर पहले मैक्सिको का कब्जा था. लेकिन मेक्सिको-अमेरिकी युद्ध के बाद साल 1848 में मेक्सिको ने इस इलाके को अमेरिका को सौंप दिया. इसके बाद में अमेरिका ने मेक्सिको को 15 मिलियन डॉलर दिए. यह अमेरिका का 28वां राज्य बना. दरअसल साल 1836 में ही टेक्सास के लोगों ने भारी बहुमत से विलय का समर्थन किया था. लेकिन इसका अमेरिका में विरोध हुआ. जिसकी वजह से इतनी देरी हुई.
मेक्सिको से गैड्सदेन खरीदा-
अमेरिका ने गैड्सडेन को मेक्सिको से खरीदा था. साल 1854 में अमेरिका ने इसके लिए मेक्सिको को 10 मिलियन डॉलर दिए थे. इस एक समझौते के तहत हासिल किया गया था. गैड्सडेन का इलाका 45 हजार वर्ग मील है. आज ये इलाके एरिजोना और न्यू मेक्सिको के हैं.
रूस से खरीदा अलास्का-
अमेरिका ने अलास्का को भी खरीदा था. अलास्का पहले रूस का इलाका था. लेकिन साल 1867 में अमेरिका ने 7.2 मिलियन डॉलर में रूस से इसे खरीद लिया. ये सौदा अमेरिकी विदेश मंत्री विलियम एच. सीवार्ड और रूसी मंत्री एडुआर्ड डी. स्टोएकल के बीच हुआ था. उस समय रूस की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. वो अलास्का की सुरक्षा करने में असमर्थ था. इसलिए उसने इस इलाके को बेच दिया.
डेनमार्क से वर्जिन आईलैंड को खरीदा-
अमेरिका ने वर्जिन आईलैंड को साल 1917 में डेनमार्क से खरीदा था. इसके बदले अमेरिका ने डेनमार्क को 25 मिलियन डॉलर दिए थे. ये इलाका आज वर्जिन आईलैंड्स के नाम से जाना जाता है. जब ये इलाका खरीदा गया था तो उस समय इसे डेनिश वेस्ट इंडीज के नाम से जाना जाता था.
ये भी पढ़ें: