scorecardresearch

Time Magazine ने पहली बार जारी की Girls of The Year List... 12 से 17 साल की उम्र की 10 लड़कियां शामिल... साइंस, रेसिंग और स्केटिंग में रच रहीं इतिहास

Girls of The Year 2025 List में लेखिका रुतेंदो शदाया, इनोवेर वैलेरी चिउ,एडवेंचरर डेफने, इनोवेटर रेबेका यंग और एडवोकेट नाओमी डेबेरी जैसे नाम शामिल हैं.

Girls of The Year 2025 (Photo Credits: https://time.com/collections/girls-of-the-year-2025/) Girls of The Year 2025 (Photo Credits: https://time.com/collections/girls-of-the-year-2025/)

अमेरिकी पत्रिका टाइम (TIME) मैगज़ीन हर साल दुनिया के सबसे प्रभावशाली और उल्लेखनीय व्यक्तियों का सम्मान करती है. इस बार  आज अपनी पहली "गर्ल्स ऑफ द ईयर" (Girls of the Year) लिस्ट जारी की है. इस सूची में 12 से 17 वर्ष की उम्र के 10 असाधारण युवा लीडर्स को चुना गया है, जो दुनियाभर में अपनी कम्युनिटीज़ को प्रेरित कर रहे हैं.

टाइम मैगज़ीन का कहना है कि यह पहल उन प्रेरणादायक युवा लड़कियों को बढ़ावा देगी जो बदलाव ला रही हैं और भविष्य का निर्माण कर रही हैं.

सूची में शामिल प्रमुख नाम-

1. जोए क्लॉज़्यूर (Zoé Clauzure)- फ्रांस (15 वर्ष)

  • 2023 के जूनियर यूरोविज़न सॉन्ग कॉन्टेस्ट की विजेता
  • उनकी एंटी-बुलिंग पॉप एंथम “Coeur” ने दिल जीता
  • 2024 में, वे नॉन-वायलेंस प्रोजेक्ट की सबसे कम उम्र की शांति राजदूत बनीं.

2. इवाना रिचर्ड्स (Ivanna Richards)- मेक्सिको (17 वर्ष)

  • पेशेवर रेसिंग ड्राइवर, जिनका सपना है फॉर्मूला 1 में हिस्सा लेना.
  • वर्तमान में मेक्सिकन रेसिंग सीरीज़ में हिस्सा ले रही हैं.
  • 2024 में, उन्होंने महिलाओं के लिए आयोजित F1 अकादमी चैंपियनशिप में टेस्ट ड्राइव की.

3. क्लारा प्रॉक्स (Clara Proksch)- जर्मनी (12 वर्ष)

  • कम उम्र की वैज्ञानिक
  • उन्होंने रेत की स्वच्छता पर शोध किया.
  • कुछ नमूनों में नशे की सूइयां, बैक्टीरिया और फंगस की अधिकता पाई गई. 
  • उनके शोध ने विज्ञान जगत में नई दिशा दी है.

4. कॉर्नेलिया वीकोरेक (Kornelia Wieczorek)- पोलैंड (17 वर्ष)

  • एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक, जिन्होंने नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

5. कोको योशिजावा (Coco Yoshizawa)- जापान (15 वर्ष)

  • प्रतिभाशाली स्केटबोर्डर.
  • 2024 पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
  • उन्होंने 'बिग स्पिन फिल फ्रंटसाइड बोर्डस्लइड'ट्रिक पूरा किया. 

2025 की लिस्ट में लेखिका रुतेंदो शदाया, इनोवेर वैलेरी चिउ,एडवेंचरर डेफने, इनोवेटर रेबेका यंग और एडवोकेट नाओमी डेबेरी जैसे नाम शामिल हैं.

टाइम की सीनियर एडिटर दयान सरकिसोवा का कहना है कि ये लड़कियां ऐसी पीढ़ी का हिस्सा हैं जो आज लीडरशिप की परिभाषा बदल रही है. उनकी पीढ़ी समझती है कि बदलाव के लिए एडल्ट होने का इंतजार नहीं करना पड़ता- यह तब शुरू होता है जब हम समस्याओं को देखते हैं और समाधान खोजते हैं.

LEGO के साथ साझेदारी

  • यह लिस्ट LEGO ग्रुप के साथ साझेदारी में बनाई गई है.
  • LEGO ने जून 2024 में “She Built That” अभियान शुरू किया.
  • उद्देश्य है लड़कियों को सशक्त बनाना और लैंगिक भेदभाव वाले रूढ़िवाद को तोड़ना.

एक सर्वेक्षण के अनुसार, 21 देशों के 30,000 माता-पिता और बच्चों में से 72% का मानना है कि लड़कियों के पास रोल मॉडल की कमी है.

टाइम मैगज़ीन की अन्य पहलें

  • Person of the Year और TIME 100 की लिस्ट्स के अलावा,
  • 2019 में टाइम ने 100 महिलाओं का जश्न मनाने के लिए 89 विशेष कवर जारी किए थे.
  • 2022 से, टाइम हर साल Women of the Year का खिताब भी देता है.

-------------End------------------