
अमेरिकी पत्रिका टाइम (TIME) मैगज़ीन हर साल दुनिया के सबसे प्रभावशाली और उल्लेखनीय व्यक्तियों का सम्मान करती है. इस बार आज अपनी पहली "गर्ल्स ऑफ द ईयर" (Girls of the Year) लिस्ट जारी की है. इस सूची में 12 से 17 वर्ष की उम्र के 10 असाधारण युवा लीडर्स को चुना गया है, जो दुनियाभर में अपनी कम्युनिटीज़ को प्रेरित कर रहे हैं.
टाइम मैगज़ीन का कहना है कि यह पहल उन प्रेरणादायक युवा लड़कियों को बढ़ावा देगी जो बदलाव ला रही हैं और भविष्य का निर्माण कर रही हैं.
सूची में शामिल प्रमुख नाम-
1. जोए क्लॉज़्यूर (Zoé Clauzure)- फ्रांस (15 वर्ष)
2. इवाना रिचर्ड्स (Ivanna Richards)- मेक्सिको (17 वर्ष)
3. क्लारा प्रॉक्स (Clara Proksch)- जर्मनी (12 वर्ष)
4. कॉर्नेलिया वीकोरेक (Kornelia Wieczorek)- पोलैंड (17 वर्ष)
5. कोको योशिजावा (Coco Yoshizawa)- जापान (15 वर्ष)
2025 की लिस्ट में लेखिका रुतेंदो शदाया, इनोवेर वैलेरी चिउ,एडवेंचरर डेफने, इनोवेटर रेबेका यंग और एडवोकेट नाओमी डेबेरी जैसे नाम शामिल हैं.
टाइम की सीनियर एडिटर दयान सरकिसोवा का कहना है कि ये लड़कियां ऐसी पीढ़ी का हिस्सा हैं जो आज लीडरशिप की परिभाषा बदल रही है. उनकी पीढ़ी समझती है कि बदलाव के लिए एडल्ट होने का इंतजार नहीं करना पड़ता- यह तब शुरू होता है जब हम समस्याओं को देखते हैं और समाधान खोजते हैं.
LEGO के साथ साझेदारी
एक सर्वेक्षण के अनुसार, 21 देशों के 30,000 माता-पिता और बच्चों में से 72% का मानना है कि लड़कियों के पास रोल मॉडल की कमी है.
टाइम मैगज़ीन की अन्य पहलें
-------------End------------------