
अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी महिला को किसी सेना का चीफ बनाया जा रहा है. अमेरिका अपनी नौसेना की कमान एडमिरल लिसा फ्रैंचटी के सौंपने जा रहा है. जो अमेरिका के सैन्य इतिहास में पहली बार होगा. इसके घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया है. अमेरिकन नेवी की पहली चीफ बनने वाली एडमिरल लिसा फ्रैंचटी यूनाइटेड चीफ ऑफ स्टाफ में शामिल होने वाली पहली महिला होंगी. हाल में डिप्टी हेड के पद को संभाल रही है.
यूएस नेवी में 1985 में हुई थी शामिल
अमेरिकी नौसेना की चीफ बनने जा रही एडमिरल लिसा फ्रैंचटी यूएस नेवी में 1985 में शामिल हुई थी. एडमिरल फ्रैंचेटी कोरिया में अमेरिकी नौसेना बल की कमांडर रह चुकी है. इसके साथ ही वह यूरोप और अफ्रीका में भी अमेरिकी नौसेना बलों की डिप्टी कमांडर और नौसैनिक उप प्रमुख का कार्यभार संभाल चुकी है. संयुक्त स्टाफ की रणनीति, प्लान और पॉलिसी के निदेशक के रूप में काम कर चुकी हैं. एडमिरल लिसा टू कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की भी कमान संभालने के साथ ही सितंबर 2022 में वाइस सीएनओ भी बनी थी.
राष्ट्रपति बाइडन ने की लिसा की तारीफ
एडमिरल लिसा फ्रैंचटी को यूएस नेवी का चीफ के पद पर नियुक्ति से पहले शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि नौसेना प्रमुख की कमान एडमिरल लिसा फ्रैंचटी संभालेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लिसा संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना में फोर-स्टार एडमिरल का पद हासिल करने वाली पहली महिला है. संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला के रूप में फिर से इतिहास बनाएंगी. वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एडमिरल लिसा फ्रैंचटी का इस पद के लिए नॉमिनेशन करते हुए कहा कि हमारी अमेरिकी नौसेना और इंडो-पैसिफिक में अब तक सबसे बेहतरीन सैन्य शक्ति बनी रही है और दुनिया भर में शक्ति का प्रदर्शन कर रही है. उसे और भी बेहतर बनाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि लिसा समुद्र की स्वतंत्रता की रक्षा करने में अपना योगदान देगी.