scorecardresearch

‘वैलेंटाइन डे’ पर कॉलेज का 'फरमान'! लड़कियां पहने हिजाब, लड़के बना कर रखे लड़कियों से 200 मीटर की दूरी

दिशानिर्देश के मुताबिक कोई भी स्टूडेंट्स इन दिशा-निर्देशों को नहीं तोड़े इसके लिए कॉलेज स्टॉफ के सदस्य कॉलेज कैंपस में गश्त करेंगे. दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्टूडेंट्स पर जुर्माना लगाया जाएगा.

कॉलेज कैंपस में ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन हिजाब और नमाज वाली टोपी पहनकर आएं. कॉलेज कैंपस में ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन हिजाब और नमाज वाली टोपी पहनकर आएं.
हाइलाइट्स
  • स्टूडेंट्स पर कॉलेज स्टाफ रखेगा नजर

  • कैंपस में कॉलेज स्टाफ करेगा गश्त

पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज (Medical College) में सभी स्टूडेंट्स को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दिन तालिबानी फरमान जारी कर दिया है. इस फरमान में ये कहा गया है कि, सभी लड़कियां हिजाब पहनेंगी और सभी लड़के लड़कियों से दो मीटर की दूरी बना कर रखेंगे. साथ ही नमाज वाली सफेद टोपी (White Namaz Cap) भी पहनेंगे. 

स्टूडेंट्स के‘वैलेंटाइन डे’ मनाने पर पाबंदी

फ्राइडे टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को स्टूडेंट्स को ‘वैलेंटाइन डे’ के कार्यक्रमों और इससे जुड़ी ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं में शामिल होने से मना किया.

मेडिकल कॉलेज का 'तालिबानी फरमान'

इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, स्कूल की सभी छात्राएं सर पर दुपट्टा, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढके हुए होना चाहिए. इसके अलावा सभी छात्रों को नमाज वाली सफेद टोपी पहननी है.

स्टूडेंट्स पर लगाया जाएगा जुर्माना

दिशानिर्देश के मुताबिक कोई भी स्टूडेंट्स इन दिशा-निर्देशों को नहीं तोड़े इसके लिए कॉलेज स्टॉफ के सदस्य कॉलेज कैंपस में गश्त करेंगे.दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्टूडेंट्स पर जुर्माना लगाया जाएगा.

बता दें कि इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज की स्थापना साल 1996 में हुई थी. ये मेडिकल कॉलेज, रिफा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से  जुड़ा है.