couple
couple
अमेरिका के हमले और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. इसकी वजह से हर कोई वेनेजुएला के बारे में जानना चाहता है. वेनेजुएला एक ऐसा देश है, जहां कई अजीबोगरीब मान्यताएं हैं. जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. चलिए आपके इस देश की विचित्र परंपराओं के बारे में बताते हैं.
देर से आने वालों की होती है इज्जत-
इस देश में एक अनोखा चलन है. किसी भी प्रोग्राम में समय पर आने वालों की कम पूछ होती है. कार्यक्रम में जब कोई देर से आता है तो उसकी खूब इज्जत होती है. समय से पहुंचने वाले मेहमानों को लालची माना जाता है. जबकि देर से पहुंचने से मेजबान को तैयारी करने का ज्यादा वक्त मिल जाता है. इसलिए देर से आने वालों का आदर होता है.
राॉबिनहुड वाले बदमाशों की होती है पूजा-
वेनेजुएला में एक और अनोखी परंपरा है. जिसमें मर चुके रॉबिनहुड की छवि के बदमाशों की पूजा होती है. उनकी मूर्ति बनाई जाती है और पूजा की जाती है. स्पेनिश भाषा में इन अपराधियों को सैंटोस मैलेंड्रोस कहा जाता है. कहानियां हैं कि ये बदमाश अमीरों को लूटकर गरीबों में बांटते थे. इसलिए जो भी इंसान परेशान होता है, वो मैलेंड्रोस से मन्नत मांगता है. जब काम पूरा हो जाता है तो चढ़ावे के तौर पर शराब चढ़ाई जाती है.
शादी के बाद भाग जाते हैं दूल्हा-दुल्हन-
वेनेजुएला में शादी के बाद एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. यहां की शादियों में मेहमानों को खूब इनवाइट किया जाता है. लेकिन शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन गायब हो जाते हैं. दोनों शादी के बाद भाग जाते हैं. ये सुनने में अजीब लग सकता है. लेकिन ये सच है. यहां की परंपरा है कि शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को एकसाथ भागना होता है. शादी के बाद जोड़े मेहमानों को अलविदा कहे बिना ही चुपचाप समारोह से भाग जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस परंपरा से नवविवाहित जोड़ी के जीवन में खुशियां आती है.
शव की राख को खाने की परंपरा-
वेनेजुएला में रहने वाली यानोमामो समुदाय में किसी की मौत के बाद उसकी लाश को पत्तियों में लपेटकर छोड़ दिया जाता है. इसे कीड़े-मकोड़े खाते हैं. 30 से 45 दिन बाद हड्डियां और लाश के जो भी अंश बचे होते हैं, उसे निकालकर जलाया जाता है. इसके बाद राख का सूप बनाया जाता है और उसे पी लेते हैं. लोगों का मानना है कि किसी की मौत के बाद उसकी आत्मा को तब ही शांति मिलती है, जब उसके शरीर को उसके रिश्तेदार खाते हैं. ये परंपरा निभाने वाले जनजाति वेनेजुएला के साथ ब्राजील में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: