
पाकिस्तान ने शनिवार तड़के भारत पर हमला बोला और इसे नाम दिया ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस. पाकिस्तान ने हमले की सफाई देते हुए कहा कि वह भारत के खिलाफ 'जवाबी कार्रवाई' कर रहा है. पाकिस्तान ने अपने इस ऑपरेशन के लिए यह नाम क्यों चुना, उसने इससे जुड़े क्या दावे किए और भारत ने इसका क्या जवाब दिया, आइए जानते हैं.
क्यों चुना यह नाम?
बुनयान-उल-मरसूस कु़रान की एक आयत का एक हिस्सा है. क़ुरान की सूरह नंबर 61, सूरह 'अल-सफ़' (Surah Al-Saff) में लिखे 'बुनयान-उल-मरसूस' का अर्थ होता है पिघले हुए सीसे की बनी पक्की दीवार (Wall of Lead).
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी (Associate Press Pakistan) ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि शनिवार सुबह पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सैन्य अभियान ‘बुनयान मरसूस’ शुरू किया. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत में सात जगहों को निशाना बनाया. इनमें पठानकोट एयर बेस, उधमपुर एयर बेस और गुजरात एयर बेस शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने राजस्थान एयर बेस और ब्रह्मोस स्टोरेज साइट को भी निशाना बनाना चाहा.
इससे पहले, भारत ने शुक्रवार की रात पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर रणनीतिक हमले किए थे. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस का रनवे बुरी तरह तबाह हो चुका है. देर रात की एक अन्य वीडियो के साथ दावा किया गया है कि भारतीय मिसाइल नूर खान एयरपोर्ट पर जा गिरी है. जीएनटी टीवी स्वतंत्र रूप से इन वीडियोज़ को वेरिफाई नहीं कर सका है.
फिर आए पाक के झूठे दावे
पाकिस्तान ने अपने ऑपरेशन के बाद दावा किया कि उसने भारत की ब्रह्मोस स्टोरेज साइट को तबाह कर दिया है. इसके अलावा उसने दावा किया कि उधमपुर का एयरबेस और पठानकोट की एयरफील्ड भी तबाह हो चुकी है. पाकिस्तानी मीडिया ने रिपोर्ट किया कि उरी का एक सप्लाई डीपो और ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स 'के जी टॉप' भी तबाह किया जा चुका है.
सिर्फ यही नहीं, पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा भी कर डाला कि उनकी एयरफोर्स के जेएफ-17 ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 को भी नष्ट कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान के इन खोखले दावों को ढेर करने में समय नहीं लिया. रक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एस-400 के नष्ट होने की खबरें बेबुनियाद हैं और भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अब भी मज़बूत है.
इसके अलावा विदेश मंत्रालय, भारतीय सेना और वायु सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी साफ किया कि भारत के किसी भी एयर बेस को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में सिरसा और सूरतगढ़ सहित कई हवाई अड्डों की ताज़ा तस्वीरें साझा कर पाकिस्तान के झूठे दावों को फैक्ट चेक भी कर दिया.