Dog lover Nathalie Knauf
Dog lover Nathalie Knauf कई पेट लवर (Dog Lover) अपने जानवरों को इंसानों की तरह प्यार करते हैं और उनके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. यह सदस्य उनके घर में एक इंसान की तरह ही रहता है और उसके साथ वो अपना सरनेम शेयर करने के साथ कई चीजें शेयर करते हैं. ऐसा ही कुछ काम किया है लंदन की रहने वाली एक महिला ने अपने पेट लव में जिसे जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएं.
5 करोड़ का है कुत्ते का कॉलर
दरअसल महिला ने अपने कुत्ते के लिए करोड़ों रुपये का हीरे का कॉलर बनवाया है और उसकी हिफाजत के लिए बॉडीगार्ड भी रखा है. महिला का नाम नैथली नॉफ है, जिनकी उम्र 37 साल बताई जा रही है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पेश से एक ज्वैलर है और अपने प्यारे डॉगी के लिए उसने 5 करोड़ का एक डायमंड चेन जैसा कॉलर बनवाया है. नथाली ने द मिरर से बातचीत के दौरान कहा, "हमने इसके लिए सबसे अच्छे हीरे चुने हैं. इसमें 91 क्लास डी हीरे और 15 कैरेट हैं. मुझे नाइट्सब्रिज में एक महिला द्वारा इसे बनाने के लिए कहा गया था."
कुत्ते के लिए रखा है बॉडीगार्ड
नैथली ने कुत्ते के गले में पड़ी चेन की हिफाजत करने के लिए एक बॉडीगार्ड को नौकरी पर रखा है. कुत्ता हर वक्त बॉडीगार्ड की निगरानी में रहता है. नैथली का कुत्ता Pomeranian ब्रीड का है और उसकी उम्र 4 साल है.
महिला के घर में हैं 11 कुत्ते
नथाली के घर में 11 पोमेरेनियन हैं, और वह अपने कुत्ते परिवार को "सोहो पोम्स" कहती हैं. बर्मिंघम में दुनिया के सबसे बड़े डॉग शो में यह उनका पहला साल है, और वह एक स्टाल लगाने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. नथाली कहती हैं कि कुत्ते को भी हक होता है कि वो अपने मालिक की तरह ही खूबसूरत लगें. नैथली कहती हैं कि वो अपने कुत्ते से इतना प्यार करती हैं कि उसके आगे चेन का कोई मोल नहीं है.