scorecardresearch

Milk Tea Business: 11 साल का बच्चा बना बिजनेस स्टार! चाय बेचकर महीने भर में कमाए 36000 रुपये, स्कूल में भी है टॉपर

11 साल का नुओमी न केवल चाय बल्कि सुशी, सैंडविच और अन्य जटिल व्यंजन बनाने में भी माहिर है.

AI Generated Image AI Generated Image

चीन के हुनान प्रांत के चांग्शा शहर में रहने वाला 11 वर्षीय नुओमी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. गर्मी की छुट्टियों में इस लड़के ने नाइट मार्केट में मिल्क टी की दुकान लगाकर हर महीने लगभग 4,000 युआन (करीब 36,000 रुपये) की कमाई की है.

फर्स्ट आने पर मिला खास इनाम
नुओमी प्राथमिक विद्यालय की पांचवीं कक्षा में पढ़ता है. पिछली टर्म की अंतिम परीक्षा में उसने शानदार प्रदर्शन किया. अंग्रेजी और गणित में 100 में से 100 अंक और चीनी भाषा में 98 अंक हासिल करने पर उसकी मां, ली, ने उसे इनाम के रूप में दुकान लगाने की इजाजत दी.

बिजनेस के लिए की गहन तैयारी
नुओमी की मां के मुताबिक, उसे शुरू से ही खाना बनाने और बिजनेस करने में रुचि थी. दुकान लगाने से पहले उसने मिल्क टी बनाने की तकनीक सीखी और दो शाम चांग्शा के विभिन्न नाइट मार्केट्स में बिताईं. उसने लोकेशन का विश्लेषण किया और दुकान के लिए सबसे बेहतर जगह चुनी.

17 जुलाई को खोली थी दुकान 
नुओमी की मिल्क टी की दुकान 17 जुलाई को शुरू हुई. दुकान रोजाना शाम 6:30 से रात 11 बजे तक खुली रहती है. शुरुआत में पहले दिन केवल 6 कप चाय बिकी, लेकिन नुओमी की मां ने सोशल मीडिया पर दुकान की तस्वीरें और जानकारी साझा की, जिसके बाद कई लोग खास तौर पर वहां चाय पीने पहुंचे.

क्लासमेट और दादी भी बने मददगार
दुकान की बढ़ती लोकप्रियता के चलते नुओमी को ग्राहकों की सेवा में पूरा ध्यान देना पड़ता है. कभी-कभी वह अपनी दादी और अपनी क्लासमेट को भी दुकान में मदद के लिए रखता है. क्लासमेट की मां का मानना है कि यह अनुभव उनकी बेटी के लिए भी सीखने जैसा है.

मुनाफा भी अच्छा, पढ़ाई भी जारी रहेगी
दुकान से हर महीने लगभग 4,000 युआन की बिक्री होती है, जिसमें से सामग्री और मजदूरी के खर्च निकालने के बाद नुओमी को करीब 3,000 युआन (करीब ₹27,000) की बचत होती है. हालांकि, नुओमी की मां का कहना है कि यह सब सिर्फ मजे के लिए किया गया है और सितंबर में स्कूल शुरू होते ही नुओमी पढ़ाई पर ध्यान देगा.

भविष्य का बिजनेस टायकून?
नुओमी न केवल मिल्क टी बल्कि सुशी, सैंडविच और अन्य जटिल व्यंजन बनाने में भी माहिर है. कई लोग मानते हैं कि इतनी कम उम्र में उसका बिजनेस माइंड और आत्मविश्वास देखकर लगता है कि भविष्य में वह बड़ा कारोबारी बनेगा.

सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, "मुझे नुओमी में भविष्य का बिजनेस टायकून नजर आता है." वहीं, दूसरे यूज़र ने कहा, "मैंने हमेशा अपने बेटे से कहा था कि अगर पढ़ाई नहीं की तो उसे सड़क पर दुकान लगानी पड़ेगी. लेकिन नुओमी को तो यह मौका अच्छे अंकों की वजह से मिला है."

------------End------------------