scorecardresearch

16 साल के कैरन क्वाज़ी ने छोड़ी एलन मस्क की SpaceX कंपनी, Starlink Satellites के लिए किया सॉफ्टवेयर डिजाइन, तीसरी क्लास छोड़ सीधे शुरू किया था कॉलेज

कैरन अब स्पेस छोड़कर वॉल स्ट्रीट की गलियों में कदम रख रहे हैं. उन्होंने एलन मस्क की SpaceX को अलविदा कहकर अरबपति Ken Griffin की Citadel Securities जॉइन कर ली है. और यह फैसला उन्हें सुर्खियों में ला खड़ा करता है.

Kairan quazi Kairan quazi

16 साल की उम्र में लोग आमतौर पर स्कूल के प्रोजेक्ट्स या कॉलेज एडमिशन की तैयारी में लगे होते हैं. लेकिन एक जीनियस लड़का है, जिसने न सिर्फ़ कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ली बल्कि SpaceX जैसी दिग्गज कंपनी में काम भी कर लिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं कैरन क्वाज़ी (Kairan Quazi) की, जिसने अब ऐसा फैसला लिया है जिसने पूरी टेक और वॉल स्ट्रीट दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

कैरन अब स्पेस छोड़कर वॉल स्ट्रीट की गलियों में कदम रख रहे हैं. उन्होंने एलन मस्क की SpaceX को अलविदा कहकर अरबपति Ken Griffin की Citadel Securities जॉइन कर ली है. और यह फैसला उन्हें सुर्खियों में ला खड़ा करता है.

कौन हैं कैरन क्वाज़ी?

कैरन की कहानी किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसी लगती है.

  • 9 साल की उम्र में उन्होंने थर्ड ग्रेड छोड़कर सीधे कॉलेज की पढ़ाई शुरू कर दी.
  • 10 साल की उम्र में Intel Labs में इंटर्नशिप कर डाली.
  • 11 साल की उम्र में Santa Clara University में दाखिला लिया और वहां के 172 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रेजुएट बने.
  • 14 साल की उम्र में जब बच्चे अभी हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहे होते हैं, कैरन ने SpaceX जॉइन कर ली.

SpaceX से लेकर विवादों तक…

2023 में SpaceX ने उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम पर रखा. यहां उन्होंने Starlink Satellites के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन किया. एलन मस्क की कंपनी ने उनके टैलेंट को देखकर उनकी उम्र को कोई रुकावट नहीं माना.

इसी दौरान उनका LinkedIn से भी बड़ा विवाद हुआ. चूंकि कैरन 16 साल से छोटे थे, LinkedIn ने उनका अकाउंट बंद कर दिया. इस पर कैरन ने कंपनी को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि यह “बेमानी और प्राचीन सोच” है. बाद में जब अकाउंट वापस मिला तो उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर भी तीखा हमला बोला. उनका कहना था कि “आज की शिक्षा प्रणाली बच्चों को डर और प्रेस्टिज की दौड़ में उलझाकर असली सीख से दूर कर रही है.”

अब क्यों चुना Citadel Securities?

कैरन का कहना है कि उन्हें हमेशा ऐसे माहौल की तलाश थी, जहां उम्र नहीं बल्कि काबिलियत मायने रखे. यही वजह है कि उन्होंने AI कंपनियों और सिलिकॉन वैली की ऑफर्स को ठुकराकर न्यूयॉर्क की Citadel Securities जॉइन की.

उन्होंने कहा, “Quant finance मुझे वही जटिलता और बौद्धिक चुनौती देता है जो AI रिसर्च देता है, लेकिन फर्क यह है कि यहां परिणाम महीनों या सालों में नहीं बल्कि कुछ दिनों में दिखाई देते हैं.”

Citadel Securities खुद भी इस जीनियस को पाकर बेहद खुश है. यह कंपनी अमेरिका के लगभग 35% रिटेल स्टॉक ट्रेड्स को हैंडल करती है और 2024 में करीब 10 बिलियन डॉलर का राजस्व कमाया था.

बचपन से ही फाइनेंस से कनेक्शन

कैरन का फाइनेंस से रिश्ता नया नहीं है. उनकी मां इन्वेस्टमेंट बैंकर रही हैं और mergers & acquisitions में काम करती थीं. यही वजह है कि कैरन को बचपन से इस फील्ड की समझ मिली. यूनिवर्सिटी के दिनों में उन्होंने देखा कि क्वांट जॉब्स कंप्यूटर साइंस और मैथ्स स्टूडेंट्स के बीच कितनी प्रतिष्ठित मानी जाती हैं. और अब वही सपना उन्होंने सच कर दिखाया.

कैरन अब न्यूयॉर्क सिटी में शिफ्ट हो चुके हैं. उनका नया अपार्टमेंट Citadel Securities के Park Avenue ऑफिस से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है. वे कहते हैं, “न्यूयॉर्क हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है.”