सोशल मीडिया का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल बच्चों की सेहत और मानसिक स्थिति पर गलत प्रभाव डालता है. हाल ही में अमेरिका के करीब 40 राज्यों ने फेसबुक और इंस्टा की पैरेंट कंपनी मेटा पर मुकदमा दायर किया है. आरोप है कि मुनाफा कमाने की नीयत से मेटा जानबूझकर बच्चों और युवाओं को फेसबुक या इंस्टा की लत डाल रही है. इससे संकेत मिलता है कि हमारे देश में भी सोशल मीडिया का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल बच्चों के लिए ठीक नहीं.
Meta sued by 41 states of America. State says Facebook and Instagram harm teens, kids mental and physical health.