scorecardresearch

UAE की जेलों में बंद 900 भारतीय नागरिकों की होगी रिहाई, देखिए दुनियाभर की बड़ी खबरें

भारतीय बिजनेसमैन फिरोज मर्चेंट ने UAE की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को छुड़ाने के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये का दान दिया है. इस मदद राशि से संयुक्त अरब अमीरात की जेलो में बंद कैदियों में से करीब 900 कैदियों को रिहा किया जाएगा. पिछले कुछ सालों में फिरोज ने करीब 20 हजार से ज्यादा कैदियों की रिहाई करवाई है. फिरोज मर्चेंट जेल में बंद कैदियों का ना सिर्फ कर्ज चुकाते हैं. बल्कि, उनके भारत आने की भी व्यवस्था करते हैं.

Indian businessman Firoz Merchant has donated about Rs 2.5 crore for the release of Indian prisoners lodged in UAE jails. With this help amount, about 900 prisoners lodged in the jails of UAE will be released. In the last few years, Firoz has got more than 20 thousand prisoners released. Firoz Merchant not only pays the debts of the prisoners in jail. In fact, they also make arrangements for their coming to India.