scorecardresearch

भारत में फिर खुलेगा अफगानिस्तान का दूतावास, देखें दुनिया की और भी बड़ी खबरें

भारत में अफ़ग़ानिस्तान का फिर दूतावास खुलेगा. इसका ऐलान वहां की तालिबान सरकार ने किया. उसके उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई के मुताबिक जल्द ही अफ़ग़ानिस्तान दूतावास दोबारा दिल्ली में काम करना शुरू कर देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पड़ोसी देश के साथ अच्छे रिश्ते चाहती है. इस बीच अफ़ग़ानिस्तान के वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने दिल्ली में अपने दूतावास का दौरा भी किया है. वैसे पिछले दिनों पूर्व राजदूत ने इस दूतावास को बंद कर दिया था.

Afghanistan's embassy will reopen in India. This was announced by the Taliban government there. According to its Deputy Foreign Minister Sher Mohammad Abbas Stanikzai, the Afghanistan Embassy will soon start functioning in Delhi again.