अद्भुत डांस का ये नजारा सबको आश्चर्यचकित कर रहा है. यहां रोबोट बिल्कुल इंसान की तरह ही नाचते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं इनके हर स्टेप. एक दम नपे तुले हैं और उनके साथ नाचती डांसर से कदमताल भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.