चीन के दक्षिणी ग्वांगडोंग प्रांत में बिजली सब-स्टेशनों में अब इंसानों की जगह एआई-लैस ह्यूमनॉइड रोबोट ले रहे हैं. ये रोबोट इंसानी कर्मचारियों की तरह ही उपकरणों की जांच करते हैं, लेकिन इनकी लगातार काम करने की क्षमता और ज्यादा सटीकता इन्हें इंसानों की तुलना में एक बेहतर विकल्प बनाती है. ये रोबोट और रोबोटिक डॉग्स लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान वाले जोखिम भरे इलाकों में भी कैमरा और थर्मल सेंसर की मदद से बिना रुके निरीक्षण का काम कर सकते हैं. एक चीनी रोबोटिक्स कंपनी द्वारा डिजाइन किए गए इन रोबोट्स को बेहतर सेंसर और एआई कंप्यूटिंग से और भी एडवांस बनाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, "तकनीक के इस तेजी से बदलते युग में जब इंसान जोखिम से दूर हट रहा है तो रोबोट उनकी जगह लेकर काम को बिना रुकावट जारी रखने में सहायक साबित हो रहे हैं"