सांप के डसने का डर व्यापक है. हर साल लाखों लोग सांप के डसने का शिकार होते हैं, जिसका जहर सीधे नर्वस सिस्टम पर हमला करता है. ऐसे में, डेन्मार्क में एक खास दवाई बनाने की तैयारी की जा रही है. डेनमार्क के तकनीकी विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से खास तरह का एंटी-वेनम बनाने का प्रयोग चल रहा है. एक विशेषज्ञ के अनुसार, "विथ दी रीसेंट डेवलपमेंट्स दैट वी हैव हैड ए मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूज़िंग दी. नोवेल अडवांस्ड प्रोटीन डिज़ैन व्हेर वी अक्चवली कस्टम मेक थेरप्यूटिक्स टु स्नेक टॉक्सिन" विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, हर साल दुनियाभर में करीब 54 लाख लोग सांप के डसने का शिकार होते हैं. वाशिंगटन विश्वविद्यालय के डेविड बेकर और डेन्मार्क तकनीकी विश्वविद्यालय के टिमोथी पैट्रिक जेनकिंस के नेतृत्व में एक टीम ऐसे प्रोटीन तैयार कर रही है जो सांप के विष को प्रभावी ढंग से बेअसर कर सकते हैं.